भोपाल।
राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 3 से 8 तक की 24 नवंबर से शुरू होने वाली छमाही परीक्षाओं की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब ये परीक्षाएँ 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएँगी। यह निर्णय विद्यार्थियों को नई परीक्षा समय-सारणी के अनुरूप तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से लिया गया है। शिक्षा केंद्र के अनुसार संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सभी जिलों तक भेज दिया गया है। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों को बदलाव की जानकारी समय पर उपलब्ध कराएँ, ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने।
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरिदत्त सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया विभिन्न कारणों से प्रभावित हो सकती थी, इसलिए समय-सारणी में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों के अनुसार सभी विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचकर परीक्षा देनी होगी। नए आदेश के मुताबिक, पहले की तरह अतिरिक्त समय और विशेष परिस्थितियों में मिलने वाली सुविधाएँ यथावत रहेंगी। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 बजे शुरू होगी तथा 12:30 बजे तक संपन्न होगी।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
