भोपाल।
राष्ट्रीय संविधान निर्माण दिवस के पावन अवसर पर श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ मध्य प्रदेश के तत्वावधान में बुधवार, 26 नवम्बर 2025 को मानस भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा, भोपाल में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग, कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
Read Also:मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट ने आगामी 1 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यशाला में शामिल प्रमुख विषय संगठन विस्तार सामाजिक कुरीतियों का परित्याग लव जिहाद रोकने जागरूकता अभियान केंद्र और राज्य सरकार की रोजगारमुखी योजनाओं से हितलाभ दिलाने के प्रयास एक देश, एक चुनाव का समर्थन संत रविदास जी की अमृत वाणी का जन-जन तक प्रसार मातृशक्ति सम्मान सांसदीय कार्यपद्धति पर मार्गदर्शन कौशल विकास और आत्मनिर्भर समाज का संकल्प कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया जाएगा ।
