भोपाल।
गौतम नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हमलावरों ने युवक के सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह 5 से 6 बजे के बीच क्षेत्रवासियों ने सड़क किनारे खून से लथपथ युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के CCTV फुटेज की जांच शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है और उसके पास कोई पहचान दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि हत्या रात में हुई है। प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि युवक नशे की हालत में था और विवाद के बाद उस पर हमला किया गया।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
घटनास्थल के पास खून से सना बड़ा पत्थर मिला है, जिसे हत्या का हथियार माना जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने सैंपल जब्त किए हैं और पुलिस पड़ताल कर रही है कि घटना आपसी रंजिश, लूट या किसी अन्य कारण से जुड़ी है। शव को पहचान के लिए आसपास के इलाकों में फोटो प्रसारित किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि CCTV, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र के आधार पर हत्यारों तक जल्द पहुंचा जाएगा।
