भोपाल।
बैरसिया में आमने-सामने बाइक टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी भी जख्मी है। जबकि टक्कर मारने वाली बाइक का चालक भी घायल है। पुलिस के अनुसार सोनू अहिरवार पिता किशोरीलाल अहिरवार 27 सल विदिशा जिले के नटेरन में रहते थे। वे मी का काम करते थे सोनू अहिरवार मंगलवार शाम 6 बजे पत्नी के साथ बाइक से बैरसिया से शमशाबाद की तरफ जा रहे थे।
Read Also: विवाह प्रोत्साहन राशि के नाम पर रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
इसी दौरान अमरपुर गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक से आकर टकरा गई। हादसे में सोनू अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दूसरे जख्मी के बयान दर्ज किया जाना बाकी है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी।
