भोपाल ।
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से बिहार सरकार में खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान श्रेयसी सिंह ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के सतत प्रयासों और विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं की सराहना करते हुए प्रदेश को खेल विकास का प्रभावी मॉडल बताया। मुलाकात के दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश आज देश के अग्रणी खेल राज्यों में शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश देश में तृतीय स्थान पर है।
Read Also: दुपहिया वाहन चालकों के पहले चालान काटे, फिर दिया हेलमेट
उन्होंने बताया कि सरकार की नीति खिलाड़ियों, खेल मैदानों और प्रशिक्षण तंत्र के समग्र विकास पर केंद्रित है, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर अवसर, संसाधन और प्रतिस्पर्धात्मक मंच मिल सके। एमपी-बिहार के बीच नॉलेज एक्सचेंज का प्रस्ताव बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने दोनों राज्यों के बीच खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को एक-दूसरे की अधोसंरचना, आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों और सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा, जिससे कौशल विकास और प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार होगा।
