भोपाल ।
भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की धमकी देने वाले युवक को थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर पुलिस के द्वारा भारी मशक्कत करने के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे के डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से पकड़ा गया थाना गोविंदपुरा पुलिस को दुर्गा चौक अन्ना नगर निवासी रवि वाल्मीकि युवक ने आवेदन देकर दबाव बनाते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी। रवि बाल्मीकी ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के अनुसार हिंदी फिल्मों के लिए वह कहानियां लिखता है। उसने आखिरी बंधन, आखिर कब तक, शहडोलिया गैंगस्टर नामक कहानियां लिखी गईं।
जिसे उसने डाक्टर पाली उमरिया निवासी नाथूलाल पटेल को दी। नाथू लाल फिल्मों के डायरेक्टर हैं। उन्होंने तीन कहानियां ली और प्रत्येक कहानी के 2 लाख रुपए देने का वादा किया। लेकिन बाद में उन्होंने एक भी पैसा नहीं दिया।,जब थाना प्रभारी गोविंदपुरा से संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने कहा की यह ,सिविल का मामला है और हमारे समक्ष आवेदन आया था लेकिन फरियादी कोई भी दस्तावेज या ,सबूत उपलब्ध नहीं कर सका यह मैटर सिविल का है अपराध का नहीं इसके बाद गोविंदपुरा पुलिस को जिला विशेष शाखा भोपाल से सूचना मिली थी की गोविन्दपुरा क्षेत्र का निवासी रवि वाल्मिकी उर्फ धोलपुरिया पिता पन्नालाल बाल्मिकी निवासी अन्नानगर दुर्गा चौक भोपाल जो की पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाला है सूचना से थाना प्रभारी के जरिये मोबाईल फोन से अवगत कराया गया जिनके आदेशानुसार युवक की तलाश की गई की मुखबिर की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई की युवक चेतक ब्रिज से बोर्ड ऑफिस की तरफ जा रहा है सूचना मिलने पर आरक्षक सुनील डांगे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर दोपहर 01.00 बजे पहुंचे तो युवक बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के ऊपर चढ़ गया और अपने पास रखी पेट्रोल की बोटल को अपने ऊपर उडेलने लगा तो आरक्षक सुनील डांगे और एमपी नगर थाने के आरक्षण विश्वनाथ गुर्जर दोनो मूर्ति पर चढ़ गये युवक के पास से पेट्रोल की बोटल छुड़ाई तो पेट्रोल आरक्षक सुनील की बायी आँख में चला गया तभी वह माचिस निकाल कर आग लगाने का प्रयास करने लगा लेकिन थाना एमपी नगर और थाना गोविंदपुर के आरक्षकों के द्वारा उसका यह प्रयास विफल करते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतर कर ले थाना गोविंदपुरा पहुंचे जहां उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई आरक्षक सुनील डांगे और विश्वनाथ गुर्जर दोनों की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद युवक को बचाने में सफलता हासिल की पुलिस के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया समय रहते अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो युवक अपने जीवन लीला समाप्त कर लेता ।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
