भोपाल।
रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए आरएल साहू एवं जितेंद्र दलाल के बीच कड़ा और संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों प्रत्याशियों को 51-51 मत प्राप्त हुए। आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दोनों प्रत्याशी डेढ़-डेढ़ वर्ष तक अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे। टॉस के माध्यम से पहले कार्यकाल के लिए आरएल साहू को अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपकोषाध्यक्ष पदों के लिए कराए गए, जिनमें सभी सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे अध्यक्ष आरएल साहू – 51, जितेंद्र दलाल – 51,उपाध्यक्ष भूपेश तेजवानी – 53, ज्योति वर्मा – 48,सचिव सचिन शर्मा – 54, शैलेन्द्र कुरील – 48,सहसचिव अमित जैन – 59, नामदेव – 41,कोषाध्यक्ष रमाशंकर चावड़ा – 53, अनुराग दुबे – 49, उपकोषाध्यक्ष अश्वनी पाठक – 56, रमाशंकर चावड़ा – 46,चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कौशल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत को खेल भावना से स्वीकार करते हुए सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर सोसाइटी के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि कॉलोनी सभी निवासियों की है और चुनाव केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सहभागिता का उत्सव है।
