भोपाल: हम सब का सौभाग्य है कि इस पावन धरा पर महान विभूति अटल बिहारी वाजपेयी ने जन्म लिया, जिनका जन्म और कर्म भूमि मध्यप्रदेश रही है। उनके कार्यों से हमें प्रेरणा मिलती है, उन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। यह बात पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने। जनता और राष्ट्र की सेवा उनका मूल उद्देश्य रहा। उन्होंने कहा था कि यह अर्पण की भूमि है। वह उत्कृष्ट कवि और पत्रकार भी रहे, उनके भाषणों में जादू था।
Read Also: एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के गायन के साथ हुई। इसके तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी भोपाल के जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा की चर्चा पूरे भोपाल में होती है। यह एक ऐसी विधानसभा है, जिस पर रिसर्च होनी चाहिए, यहां के कार्यकर्ता बहुत ही कर्मठ हैं। कार्यक्रम में एसआईआर के संयोजक राजकुमार विश्वकर्मा, संभागीय प्रभारी व नागदा क्षेत्र के विधायक तेज बहादुर सिंह सहित सभी पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
