भोपाल।
मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी इंदौर–उज्जैन–पीथमपुर मेट्रो परियोजना को लेकर बड़ी प्रगति सामने आई है। परियोजना का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर के बाद अब उज्जैन को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इंदौर से धार्मिक नगरी उज्जैन के बीच मेट्रो लाइन बिछाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपी गई है। के आधार पर आगे की तकनीकी और वित्तीय प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सरकार का लक्ष्य है कि 2028 तक सिंहस्थ महाकुंभ से पहले उज्जैन में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाए, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। इस मेट्रो परियोजना से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के औद्योगिक, धार्मिक और पर्यटन विकास को भी नई गति मिलेगी।
