भोपाल ।
फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपलिया जाहिर पीर में 3 जनवरी से आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कथा के अंतिम दिन कथावाचक पंडित ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने गोवर्धन पर्वत प्रसंग का वर्णन करते हुए बाल रूप में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। कथावाचन के दौरान पंडित चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जबकि भगवान श्रीकृष्ण आनंद के ज्ञाता हैं। उनकी भक्ति में उत्सव और आनंद का भाव निहित है। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं के माध्यम से अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की।
कथा के अंतिम दिन हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने व्यास गादी की पूजा-अर्चना कर कथावाचक पंडित ओमप्रकाश चतुर्वेदी का सम्मान किया। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। समापन अवसर पर पूर्णाहुति के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कथा में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुष उपस्थित रहे और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
