भोपाल।
राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश रहेगा। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी, महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस तरह भोपाल में सालभर में कुल चार स्थानीय अवकाश रहेंगे। जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 25 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 19 अक्टूबर को महानवमी और 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) स्थानीय अवकाश रहेगा।
इन अवकाशों का लाभ जिले के 30 हजार से अधिक सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा। कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित अवकाशों को सोमवार को शासन की स्वीकृति मिल गई। प्रशासन के अनुसार स्थानीय परिस्थितियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले साल की तुलना में बदलाव पिछले वर्ष भोपाल में रंगपंचमी और गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे। इस वर्ष उनकी जगह अनंत चतुर्दशी और महानवमी को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल महानवमी पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित होने के कारण एक स्थानीय अवकाश बच गया था।
