भोपाल।
राजधानी में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबर है। मध्यप्रदेश हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (एमपी हाउसिंग बोर्ड) ने भोपाल में आवासीय क्षेत्र के बड़े विस्तार की तैयारी पूरी कर ली है। करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से शहर में 9 नए आवासीय प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनके माध्यम से लगभग 750 नई आवासीय यूनिट्स उपलब्ध होंगी। इन सभी योजनाओं के लिए आर्किटेक्ट नियुक्त किए जा चुके हैं और प्रोजेक्ट फाइलें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएनसीपी) विभाग को सहमति के लिए भेज दी गई हैं। मंजूरी मिलते ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दामखेड़ा और नरेला शंकरी में होंगे बड़े प्रोजेक्ट हाउसिंग बोर्ड के पास अयोध्या नगर के दामखेड़ा में 140.88 एकड़ और नरेला शंकरी में 128 एकड़ भूमि उपलब्ध है।
Read Also: वंदे भारत के लिए बीएचईएल ने सेमी-हाई-स्पीड ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति
इन दोनों प्रमुख क्षेत्रों में कुल 5 नए हाउसिंग प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। 250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इन योजनाओं में आमजन के लिए डुप्लेक्स, ट्रिप्लेक्स और विकसित प्लॉट जैसे विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। अयोध्या एक्सटेंशन में तेजी से आगे बढ़ रहा काम अयोध्या एक्सटेंशन क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड की प्रमुख योजना ‘सुरम्य परिसर’ पर विशेष फोकस है। इसके पहले चरण में 48 डुप्लेक्स बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि दूसरे चरण में 250 फ्लैट्स का निर्माण कार्य जारी है। अब 56 करोड़ रुपये की लागत से फेज-3 शुरू किया जाएगा, जिसमें 63 एचआईजी डुप्लेक्स बनाए जाएंगे।
