भोपाल।
राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से मारपीट कर दो लाख रुपये नकद एवं मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी की रात करीब 9 बजे व्यापारी रवि मीणा पटेल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पास से गुजर रही बाइक पर सवार बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई की और उनसे दो लाख रुपये नकद व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
यह घटना छोला मंदिर क्षेत्र में सीमेंट गोदाम के पास घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
