15.7 C
London
Thursday, July 24, 2025
HomeभोपालBhopal DRM का खेल देखो प्यासे मर रहे यात्री, कमीशन के चक्कर...

Bhopal DRM का खेल देखो प्यासे मर रहे यात्री, कमीशन के चक्कर में रोका टेंडर?

Published on

Bhopal DRM: अरे मेरे भोपाल के रेल यात्रियों! सुनो, रेलवे में भी आजकल ‘ऊपर की कमाई’ का चक्कर खूब चल रहा है! खबर है कि अपने भोपाल के DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) साहब के दफ्तर में कुछ ऐसा ‘खेल’ चल रहा है जिससे बेचारे यात्री प्यास से तड़प रहे हैं! सुनने में आ रहा है कि DRM साहब और उनके चेलों को ‘कमीशन’ चाहिए था, और इसी ‘लालच’ में उन्होंने स्टेशनों पर पानी के इंतजाम के लिए जो टेंडर निकला था, उसे ही रोक दिया! अब सोचो, गर्मी में प्यासे यात्रियों का क्या हाल हो रहा होगा! चलो, इस ‘भ्रष्टाचार’ की कहानी को थोड़ा देसी अंदाज़ में जानते हैं!

प्यासे यात्री, ‘कमीशन’ का खेल

देखो भाई, गर्मी का मौसम आ गया है और स्टेशनों पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सबसे ज़रूरी चीज़ होती है पीने का पानी। रेलवे भी इसके लिए टेंडर निकालता है ताकि स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था ठीक रहे। लेकिन भोपाल में तो कुछ और ही ‘खेल’ चल रहा है! खबर है कि DRM साहब और उनके कुछ खास लोग चाहते थे कि टेंडर उनको मिले जो उन्हें ‘मोटी’ कमीशन दे। और जो लोग उनकी ‘मांग’ पूरी नहीं कर पाए, उनका टेंडर रोक दिया गया! अब इसका खामियाजा कौन भुगत रहा है? बेचारे प्यासे यात्री!

‘मानवता’ गई तेल लेने, ‘कमीशन’ है मेन

ये जो DRM साहब और उनके साथी कर रहे हैं, ये तो सरासर ‘अमानवीय’ है! यात्रियों की प्यास से ज़्यादा इनको अपना ‘कमीशन’ प्यारा है! ज़रा सोचो, कोई बूढ़ा आदमी या कोई छोटा बच्चा गर्मी में प्यास से बेहाल हो रहा होगा और ये लोग अपनी जेब भरने में लगे हैं! इनको ज़रा भी ‘शर्म’ नहीं आती? रेलवे तो लोगों की सेवा के लिए है, लेकिन यहाँ तो ‘भ्रष्टाचार’ का बोलबाला है!

अब क्या होगा

ये मामला अब धीरे-धीरे ‘खुल’ रहा है और उम्मीद है कि रेलवे के बड़े अफसर भी इस पर ध्यान देंगे। अगर ये सच है, तो DRM साहब और जो भी इसमें शामिल हैं, उन पर ‘कड़ी’ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे से कोई भी ऐसा ‘घिनौना’ काम करने की हिम्मत न करे। और सबसे ज़रूरी बात, स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पीने के पानी का ‘तुरंत’ इंतजाम होना चाहिए, बिना किसी ‘कमीशन’ के चक्कर में पड़े! यात्रियों की ‘आह’ लगेगी तो किसी का भला नहीं होगा!

Latest articles

बीएमएस के 70 वें वर्ष की कार्ययोजना अनुरूप कार्यक्रमों का समापन समारोह

भेल भोपालभारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष की कार्ययोजना अनुरूप मध्य प्रदेश इकाई द्वारा...

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई

भेल भोपाललोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई,भेल क्षेत्र में लोकमान्य...

ठेंगड़ी भवन में बीएमएस के 70 वर्ष कार्यक्रमों का होगा समापन समारोह

भेल भोपालठेंगड़ी भवन में बीएमएस के 70 वर्ष कार्यक्रमों का होगा समापन समारोह,भारतीय मजदूर...

More like this

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर पहुंचे श्रमिक नेता भेल भोपाल।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर पहुंचे श्रमिक...

घायल छात्रा से मिलीं राज्यमंत्री श्रीमती गौर, अधिकारियों को हर संभव मदद करने के दिए निर्देश

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र...

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...