भोपाल
हनुमान चालीसा का पाठ शुरू,परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी की साधना स्थली देवघर रिखिया पीठ पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की शुरूआत हो गई जिसमें उपस्थित साधकों ने भक्तिभाव के साथ हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ कर किया। स्वामी सूर्य प्रकाश जी द्वारा पंडितों को वेद पारायण पाठ प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की।
हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार प्रतिदिन 9 जुलाई तक किया जावेगा। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद 9 जुलाई तक वेद पारायण पाठ होगा। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व रिखिया पीठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
यह भी पढ़िए: Aaj Ka Rashifal: 5 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन जानें इन 12 राशियों का हाल
भोजनावकाश पश्चात स्वामी सूर्य प्रकाश जी ने बताया कि वेद पारायण पाठ जिसमें पंडितों द्वारा वर्षा होने के श्लोक का पाठ कर रहे थे तभी यहां पर उसी समय वर्षा होने लगी थी जो ईश्वर की कृपा के रूप में शुभ संकेत मानी जाती है और गुरु जी का आशीर्वाद। शाम के समय महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप किया गया। भक्ति योग में साधकों ने भजनों का भरपूर आनंद लिया।