भोपाल।
सावन महोत्सव मनाया गया,रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार भाई बहन के लिए बड़ा त्योहार माना जाता है, जिसमें भाई की हाथ पर कलाई बांधते हुए बहन को वह उसकी सुरक्षा का वचन देता है। जहां आज एक और अपने अपनों का साथ नहीं दे रहें वहीं आगाज़ एजुकेशन वालफेयर सोसाइटी भोपाल द्वारा गंगा नगर कोटरा सुल्तानाबाद बस्ती में सावन स्पेशल एवं रक्षाबंधन महोत्सव के उपलक्ष में महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सावन महोत्सव की गंगा नगर बस्ती की महिलाओं का पूरा सहयोग मिला। बस्ती समुदाय के लिए यह पल खुशियों से भरा रहा निर्धन गरीब माता-पिता जो अपने बच्चों को शिक्षा के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं करा सके उनके लिए स्कूल बैग, बच्चों को स्कूल पोशाक का निशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा बच्चों से ज्ञानवर्धक सवाल जवाब किए गए साथ ही खेलकूद के प्रति भी उनको प्रोत्साहन किया गया जिससे कि उनका स्वास्थ्य सही रह सके
यह भी पढ़िए: सुबह खाली पेट पिएं सौंफ का पानी, पाचन और त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भी स्वच्छता के विषय में जानकारी देते हुए बस्ती के नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई जिससे कि अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी ना कर सकें। प्रदेश में पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति को लेकर भी उपस्थित नागरिकों बच्चों सहित सबको जानकारी दी गई। नशे से दूर रहना है। इस गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एजुकेशन वालफेयर सोसाइटी की नवनियुक्ति पदाधिकारी उपाधक्ष्य सुनैना चंदेल एवं सचिव सुश्री विजेता पुसे उपस्थिति रहीं।