18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeभोपालमुस्लिम जिम ट्रेनरों की सूची बनाएंगे बीजेपी सांसद अलोक शर्मा, कहा- लव...

मुस्लिम जिम ट्रेनरों की सूची बनाएंगे बीजेपी सांसद अलोक शर्मा, कहा- लव के साथ लैंड जिहाद भी चल रहा

Published on

भोपाल

मध्य प्रदेश में बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाया है। उन्होंने मुस्लिम जिम ट्रेनरों को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि वे मुस्लिम जिम ट्रेनरों की एक लिस्ट पुलिस को देंगे। शर्मा ने ‘लैंड जिहाद’ का भी जिक्र किया और कहा कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा। बजरंग दल के सदस्यों ने भोपाल के एक जिम में मुस्लिम ट्रेनरों की मौजूदगी की शिकायत की थी, जिसके बाद शर्मा का यह बयान आया है।

हम जिम की लिस्ट बना रहे हैं…
बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोपाल में कई जिम हैं। हम उनकी लिस्ट बना रहे हैं, जिनमें मुस्लिम ट्रेनर हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी जिम ट्रेनर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे यह लिस्ट पुलिस को देंगे। उन्होंने साफ कहा कि अब ‘लव जिहाद’ के लिए किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी।

लैंड जिहाद भी चल रहा
शर्मा ने यह भी कहा कि राज्य में ‘लैंड जिहाद’ भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह नहीं चलेगा। कानून अपना काम करेगा और ऐसे मामलों पर कार्रवाई करेगा। बीजेपी सांसद ने यह बात कही।

बजरंग दल ने की शिकायत
आलोक शर्मा का यह बयान बजरंग दल के सदस्यों की शिकायत के बाद आया है। बजरंग दल के सदस्यों ने भोपाल के एक जिम में मुस्लिम ट्रेनरों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई थी। बीजेपी सांसद ने ‘भोपाल विलीनीकरण दिवस’ के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात की। यह कार्यक्रम रविवार को हुआ था।

बीजेपी सांसद के एक X पोस्ट के अनुसार, उन्होंने जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। यह पोस्ट ऑफिस भोपाल विलय आंदोलन का मुख्य केंद्र था। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में महापौर मालती राय और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए थे।

बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए
मंत्री सारंग ने बताया कि जो लोग इस तरह के काम करते हैं, उन्हें सड़क के बीच में गोली मार देनी चाहिए। ‘लव जिहाद’ जैसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ऐसी चीजें गिरोह बनाकर हो रही हैं, तो यह अस्वीकार्य है. मैं कहूंगा, उन्हें पैर में गोली क्यों मारनी चाहिए थी? उन्हें छाती में गोली मारनी चाहिए थी।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में AQMEN Medtech Pvt. Ltd. द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

भोपाल, 21 जून 2025 — कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आज प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...