18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
HomeभोपालMP : भ्रष्टाचार की शिकायत से बौखला गया सरकारी डॉक्टर, शिकायतकर्ता BJP...

MP : भ्रष्टाचार की शिकायत से बौखला गया सरकारी डॉक्टर, शिकायतकर्ता BJP नेताओं के पीछे फरसा लेकर दौड़ा

Published on

शहडोल

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपुरी में पदस्थ डॉक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद फिर एक बार उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। डॉक्टर पर आरोप है कि वह बयान देकर लौट रहे स्थानीय नेताओं के पीछे हमला करने की नियत से धारदार हथियार लेकर दौड़ा। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

दरअसल, डॉक्टर पर लगे के भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए टीम आई थी। उनके सामने डॉक्टर ने शिकायतकर्ता के पीछे फरसा लेकर दौड़ पड़ा। मामले की शिकायत बीजेपी नेताओं ने धनपुरी थाने में दर्ज करवाई है। यह वही लोग है जिन्होंने धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
शहडोल जिले के धनपुरी के भाजपा नेता सूर्यप्रकाश ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर सचिन कारखुर के खिलाफ भ्रष्टाचार सम्बंधित शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए सीएमएचओ कार्यालय शहडोल से दो सदस्यीय जांच टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी आई थी। टीम में डीएचओ डाक्टर एसडी कंवर और संतोष सिंह शामिल थे।

टीम ने दर्ज किए बयान
जांच टीम के सदस्य संतोष सिंह ने उन्हें फोन करके अस्पताल में बयान देने के लिए बुलवाया था। इसके साथ ही जनवरी माह में कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर ने शिकायत की गयी थी। इसकी जांच को लेकर उन्हें भी जांच टीम ने अस्पताल बुलाया गया था। ताकि शिकायत पर आगे जांच और कार्रवाई की जा सके। बयान दर्ज करने के बाद जांच टीम डाक्टर सचिन कारखुर का बयान दर्ज करने की बात कहते हुए उन्हें घर जाने के लिए कहा। इसके बाद वह अपने घर की ओर निकल गये।

कैबिन से गड़ासा लेकर निकला डॉक्टर
इसी दौरान डॉक्टर सचिन खारकुर अपने केबिन से एक धारदार लोहे का गड़ासा लेकर शिकायतकर्ताओं का नाम लेकर गालिया देते हुए अस्पताल के बाहर निकले थे। हालांकि तब तक नेता जा चुके थे। लेकिन यह घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने डॉक्टर सचिन कारखुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें डॉ सचिन के हाथ में धारदार हथियार है। जिसे लेकर वह बाहर निकले हैं। मामले को लेकर धनपुरी थाने की पुलिस जांच में जुटी है। धनपुरी थाना प्रभारी खेमचंद पेन्द्रों का कहना है कि मामले की शिकायत आई है। अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है साथ जांच की जा रही है। शिकायतकर्ताओं की बात सुनने के बाद एक जांच टीम बनाई गई है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...