12.6 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालइस्कॉन की राधेश्याम गोशाला का भव्य उद्घाटन, गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव मना

इस्कॉन की राधेश्याम गोशाला का भव्य उद्घाटन, गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव मना

Published on

भोपाल.

इस्काॅन भेल की राधेश्याम गोशाला में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। दानापानी रेस्टोरेंट के पास में बनी इस्कॉन की नवनिर्मित राधेश्याम गोशाला का उद्घाटन शिक्षा स्वास्थमंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने किया। इस्काॅन भेल भोपाल के पीआरओ दीनदयाल हरिदास ने बताया कि गोशाला प्रांगण में चावल, हलवा, सब्जियां, मेवे, केक, मिठाइयों व अन्य प्रसाद सामग्री से गिरिराज गोवर्धन का 21 फीट लम्बा प्रतिरूप तैयार किया गया। इसके लिए भक्त अपने घर से भोग बनाकर लाए थे। इस तरह से 1021 प्रकार के भोग गिरिराजजी को अर्पित किए गए।

इस्कॉन भेल के प्रमुख श्री रसानंद दास ने गोवर्धन लीला सुनाते हुए बताया कि भगवान कृष्ण ने अपने भक्तों के साथ सात दिन और सात रात बिताने के लिए इंद्र के माध्यम से यह लीला रची। इस लीला के माध्यम से कृष्ण हमें सिखाते हैं कि अहंकारी नहीं होना चाहिए। स्वास्थमंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गोवर्धन पूजा से भगवान कृष्ण हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाते हैं। हमें भगवान की बनाई हुई प्रकृति की पूजा करना चाहिए।

सारंग ने गोपूजा करके गोशाला का उद्घाटन किया। गोवर्धन परिक्रमा के बाद भव्य भंडारा प्रसाद रखा गया, जिसमें करीब एक हजार भक्तों ने भगवान का प्रसाद पाया। गोवर्धन लीला के दौरान भगवान कृष्ण के साथ गोप-गोपियां थी इसलिए इस कार्यक्रम में बच्चे गोप और गोपियां बनकर पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुषमा भी उपस्थित थीं।

भव्य रंगोली बनाई
इस्काॅन गर्ल्स फोरम (आईजीएफ) की सदस्यों द्वारा भव्य रंगोली बनाई गई। आईजीएफ गर्ल और इस्काॅन यूथ फोरम के सदस्यों ने हरे कृष्ण महामंत्र पर खूब उत्साह से नृत्य कर माहौल को कृष्णमयी बना दिया।

शुरुआत 15 गो माता से होगी
गोशाला के प्रथम चरण में 15 गोमाता होंगी। इन गोशाला के इस्काॅन के विभिन्न भक्तों ने गोशाला को दान में दिया है। इनके लिए शेड, चारा और गोशाला निर्माण में शहर के गणमान्य नागरिकों ने सहयोग दिया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...