15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालहनीमून मनाने इंदौर से शिलांग गए थे पति-पत्नी, 3 दिन से हैं...

हनीमून मनाने इंदौर से शिलांग गए थे पति-पत्नी, 3 दिन से हैं लापता, लावारिस एक्टिवा से मिला सुराग

Published on

इंदौर

जिले से नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए शिलांग (मेघालय) गए थे। वहां पहुंचने के बाद वह पिछले तीन दिनों से लापता हैं। आखिरी बार दोनों को शिलांग के ओसरा हिल्स इलाके में देखा गया था। वहां से उन्होंने किराए पर एक्टिवा ली थी, जो अब एक पहाड़ी इलाके में लावारिस हालत में मिली है। घटना के सामने आने के बाद परिजन शिलांग पहुंच चुके हैं और पुलिस के साथ मिलकर तलाश में जुटे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 11 मई को इंदौर में शादी के बंधन में बंधे राजा और सोनम 20 मई को सुबह 9 बजे फ्लाइट से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे। वहां, मां कामाख्या देवी के दर्शन के बाद वे 23 मई को शिलांग पहुंचे। 24 मई से दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। जिसके बाद परिजनों ने शंका जाहिर करते हुए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।

रेंटेड एक्टिवा लावारिस हालत में मिली
परिवार के सदस्य गोविंद और विपिन रघुवंशी ने गूगल मैप के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की और वहां के एक एक्टिवा रेंटल ऑपरेटर से संपर्क किया। दोनों उसी के यहां से वाहन लेकर ओसरा हिल्स की ओर गए थे। बाद में स्थानीय पुलिस को वहीं एक्टिवा एक सुनसान पहाड़ी इलाके में खड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक, यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है और पहले भी यहां पर्यटकों के लापता होने की घटनाएं हो चुकी हैं।

इंदौर से शिलांग तक मचा हड़कंप
दंपति के लापता होने की खबर से इंदौर और शिलांग में हड़कंप मच गया है। परिजनों का कहना है कि भाषा की समस्या के चलते स्थानीय प्रशासन से बातचीत में परेशानी हो रही है। हालांकि इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी मामले की जांच में जुटे हैं। साथ ही शिलांग पुलिस के साथ संपर्क में हैं।

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
घटना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है। इस संबंध में मैंने मेघालय के सीएम कॉनराड कोंगकल संगमा से फोन पर बात कर इस मामले पर चर्चा की है। साथ ही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया।

सीएम ने आगे लिखा कि मैंने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं।

क्या बोले स्थानीय लोग
ओसरा हिल्स के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर एक्टिवा मिली है, वह क्षेत्र बदमाशों और लुटेरों के लिए बदनाम है। यहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। यहां एक ओरसा रिसॉर्ट भी स्थित है, जिसके आस-पास कई बार संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...