20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभोपालमंत्री विजय शाह 'बद्जुबानी' के बाद 'गायब', गैर मौजूदगी ने हजारों कर्मचारियों...

मंत्री विजय शाह ‘बद्जुबानी’ के बाद ‘गायब’, गैर मौजूदगी ने हजारों कर्मचारियों को ‘खतरे’ में डाला, जानें

Published on

भोपाल

कहते हैं करनी किसी की, भरना किसी को। यानि करता कोई और है और उसकी भरपाई किसी और को करना पड़ता है। मध्यप्रदेश में ऐसी कहावत एक मंत्री के चलते कर्मचारियों के लिए सही साबित हो रही है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयानबाजी करने वाले जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह कुछ ऐसे ही साबित हुए हैं। उनके बुरे बयान के कारण विभाग के हजारों कर्मचारियों के सिर पर संकट मंडरा गया है।

दरअसल, पिछले 3 साल बाद प्रदेश में तबादलों से बैन हटा है। यह बैन केवल 31 मई तक के लिए हटाया गया है। उसके बाद पुन: लागू हो जाएगा। ऐसे में अब खबर आई है कि मंत्री ‘गायब’ हैं इस कारण तबादले अटक गए हैं।

इन दो जिलों के कर्मचारी हैं परेशान
जनजातीय कार्य विभाग के एक अधिकारी ने नवभारत टाइम्स को बताया कि हर विभाग के मंत्री हफ्ते में अधिकांश दिन मंत्रालय में बिता रहे हैं। वे अपने विभाग के तबादले की प्रक्रिया को अफसरों के साथ चर्चा कर रहे हैं। लेकिन विजय शाह का अता-पता नहीं है। ऐसे में उनके विभाग में आए हजारों की संख्या वाले तबादला आवेदन पर विचार नहीं हो पाया है। मंत्री विजय शाह के प्रभार वाले जिले रतलाम और झाबुआ है। जिनकी तबादले की फाइलें अटकी हुई है।

प्रभारी मंत्रियों को मिला है अधिकार
आपको बता दें कि अपने विभाग के तबादलों को ओटीपी देखकर मंत्री शाह ही मंजूरी देंगे। बावजूद इसके विभागी अफसर मंत्री को अभी तबादले से संबंधित प्रस्ताव नहीं भेज रहे हैं। विभाग प्रदेश भर से मिले तबादला प्रस्तावों की एक रिपोर्ट तैयार कर मंत्री को ई-ऑफिस के जरिए भेजेगा और इसके बाद मंत्री के मोबाइल पर आने वाले ओटीपी के बाद ही अनुमोदन किया जा सकेगा।

30 मई तक होने वाले तबादलों के बीच जनजातीय कार्य विभाग के तबादले मंत्री विजय शाह के बयान के चलते असमंजस में है। आखिर दफ्तर और कार्यक्रमों से दूरी बनाकर चल रहे मंत्री शाह के विभाग के तबादला आदेश उनके अनुमोदन के बगैर जारी कैसे होंगे? मंत्री के बयान वाले मामले की सुनवाई 28 मई को होना है।

कोर्ट फैसले के बाद ही दे पाएंगे ट्रांसफर ऑर्डर
एसआईटी अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी और इसके बाद अगर मंत्री को अगर कोर्ट से राहत मिल जाती है तो वे तबादला प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं। चूंकि तबादला प्रक्रिया 30 मई के पहले ई ऑफिस के जरिए ही पूरी होनी है, इसलिए इस विभाग के अधिकांश आदेश अंतिम दौर में ही जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि बयान पर हंगामा मचने के बाद मंत्री विजय शाह 14 मई को अपने विधानसभा क्षेत्र हरसूद और खंडवा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके बाद 15 मई से वे कहीं भी नजर नहीं आए। 15 मई की रात को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई कि मंत्री विजय शाह पत्नी के साथ सचखंड एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। लेकिन उसके बाद अता—पता नहीं है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...