राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने निवास पर आयोजित बैठक में गोविंदपुरा विधानसभा के जनप्रतिनिधियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
23 अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज के दिन मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर लाडली बहनाएं मनाएंगी भाई दूज।
भेल भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने निवास पर गोविंदपुरा विधानसभा के जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होने वाले भाई दूज कार्यक्रम में लाड़ली बहनाऔं की सहभागिता को लेकर दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़िए: सर्प विशेषज्ञ घर से पकड़ा 8 फिट का घोड़ा पछाड़ सर्प
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में लाड़ली बहनाएं अपने भाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भाई दूज पर टीका लगाकर आशीर्वाद प्रदान करेंगी, इसलिए विधानसभा से माताएं और बहने अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचे उसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लाड़ली बहनों के लिए भोजन और उपहार की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक त्यौहार में कोई न कोई संदेश होता है। ऐसे में हम त्यौहारों को समाज के साथ सामूहिक रूप से मना रहे हैं। बैठक में महिला बाल विकास के अधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।