भोपाल |
राजधानी भोपाल में लोहड़ी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में आज साकेत नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में भी लोहड़ी का आयोजन पारंपरिक अंदाज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समुदाय के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ पुरुष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपस्थित लोगों ने देश की खुशहाली और समाज की समृद्धि की कामना करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। गुरुद्वारा प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर सभी को लोहड़ी की विशेष रस्मों और परंपराओं के अनुरूप सामूहिक रूप से मनाने का मौका मिला, जिससे उत्सव की भव्यता और बढ़ गई।
