15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
HomeभोपालMP : पटवारी बेटे को बचाने के लिए पिता चबा गए रिश्वत...

MP : पटवारी बेटे को बचाने के लिए पिता चबा गए रिश्वत के रुपए, लोकायुक्त ने अब दोनों को लपेटा

Published on

छतरपुर:

सागर लोकायुक्त की टीम ने नौगांव के नैगुंवा गांव में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह 10 बजे हुई। किसान दयाराम राजपूत ने शिकायत की थी कि पटवारी ने सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान ने 5 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिए थे। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। लोकायुक्त को देखते ही पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम को चबा लिया। टीम ने पटवारी और उसके पिता दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग
नैगुंवा गांव के किसान दयाराम राजपूत ने नौगांव तहसील क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सीमांकन के बदले पटवारी पंकज दुबे ने उनसे रिश्वत मांगी थी। इसी शिकायत पर सागर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई सोमवार को की गई।

पिता चबा गए रिश्वत की राशि
कार्रवाई के दौरान एक अजीब घटना हुई। पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत के 5 हजार रुपये निगल लिए। इससे सबूत मिटाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे नौगांव में हड़कंप मच गया। पटवारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोकायुक्त की जांच में सही निकला मामला
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की। उन्होंने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जैसे ही किसान ने रिश्वत की रकम पटवारी को दी, लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। उसी समय पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने हड़बड़ाहट में वह रकम निगल ली। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

झूमाझटकी भी की
पटवारी के परिवार वालों ने लोकायुक्त टीम के साथ झूमाझटकी भी की। उन्होंने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख नगर निरीक्षक सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया।

गिरफ्तार कर थाने ले गई
लोकायुक्त टीम ने नौगांव पुलिस की मदद से पटवारी के पिता देवीदीन दुबे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। टीम ने पटवारी पंकज दुबे को गिरफ्तार कर लिया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए नौगांव पुलिस थाना परिसर ले जाया गया।

दोनों के बयान दर्ज
लोकायुक्त टीम ने बंद कमरे में पहले पटवारी और फिर शिकायतकर्ता किसान के बयान दर्ज किए। इसके बाद पटवारी पंकज दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया। उन पर रिश्वत लेने का आरोप है। लोकायुक्त पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में पटवारी के पिता देवी दीन दुबे को भी आरोपी बनाया है।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर केपीएस वैन ने बताया कि हमें किसान दयाराम राजपूत द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि पटवारी पंकज दुबे ने सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की है। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। जैसे ही पटवारी को राशि सौंपी गई, हमने उसे पकड़ा। इसी दौरान उसके पिता ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से पांच हजार रुपये निगल लिए। मौके से डीवीआर और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this

दिग्विजय के भाई लक्ष्मण को कांग्रेस ने निष्कासित किया

— पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ताभोपालमप्र...

सर्वेक्षण गुणात्मक एवं प्रमाणिकता के साथ करें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

— सर्वेक्षण 3 माह की तय समय में पूरा करें : राज्यमंत्री श्रीमती गौर—...

CANCER SURGERY: डॉक्टरों ने बचाई जान पेट में किडनी से 10 गुना बड़ा ट्यूमर मरीज को पता भी नहीं था

CANCER SURGERY: राजधानी के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) में डॉक्टरों ने...