राजधानी में अमृत 2.0 योजना के तहत 400 करोड़ रुपए की लागत से सीवेज और पानी की लाइनों के बिछाने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने गीतांजलि काम्प्लेक्स स्थित सोनिया गांधी परिसर में 18 किमी लंबी सीवेज लाइन बिछाने के काम का भूमिपूजन किया। इस योजना के तहत शाहपुरा, चार इमली व दूसरे तालाबों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे तो वहीं 4 नए इंटकवेल, 4 नए फिल्टर प्लांट, 36 बड़ी टंकियां बनेंगी। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सोमवार को वार्ड—28 के अंतर्गत गीतांजलि काम्प्लेक्स स्थित सोनिया गांधी परिसर क्षेत्र में सीवेज नेटवर्क संबंधी कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि योजना अमृत 2.0 के माध्यम से शहर के सभी क्षेत्रों में सीवेज व पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के पूरी होने पर भोपाल शहर सीवेज समस्या से मुक्त होगा। उन्होंने बताया कि शहर के सभी तालाबों के पानी को भी साफ, स्वच्छ पानी के तालाब बनाएंगे। इसके लिए शाहपुरा, चार इमली सहित अन्य तालाबों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों की स्थापना भी की जा रही है।

