18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
HomeभोपालMP में प्याज के दाम निकाल रहे किसानों के आंसू; मंडी में...

MP में प्याज के दाम निकाल रहे किसानों के आंसू; मंडी में बिक रही 1 रुपए किलो, बेचने आए किसान क्या बोले

Published on

नीमच

आम आदमी के रोज के उपयोग में आने वाली सब्जी प्याज काटने के समय आंखों में आंसू ला देती है। लेकिन अब वही प्याज किसानों को रुला रही है। प्याज के दामों में भारी गिरावट ने किसानों की कमर तोड़ दी है। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में प्याज एक रुपए किलो तक बिक रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई किसानों को खरीदार तक नहीं मिल रहे। मजबूरी में किसान मंडी में ही प्याज फेंककर लौट रहे हैं। कुछ किसान इसे मवेशियों को खिलाने की बात कह रहे हैं।

एक समय प्याज 50 रुपए किलो तक बिका था। अब वही प्याज एक रुपए में भी नहीं बिक रहा। किसानों का कहना है कि उन्हें लागत भी नहीं मिल रही। सिंचाई, खाद, कीटनाशक और मजदूरी मिलाकर प्रति क्विंटल 300 से 500 रुपए तक खर्च आया। ऊपर से ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग। लेकिन मंडी में 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल ही दाम मिल रहे हैं। इससे ट्रांसपोर्ट का खर्च भी नहीं निकल पा रहा।

लागत भी नहीं निकल रही
कुछ किसानों ने एक रुपए दस पैसे की बोली सुनकर प्याज वहीं छोड़ दिया। उनका कहना है कि मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होना चाहिए। ताकि मेहनत पर पानी न फिरे। मंडी प्रशासन और व्यापारियों के अनुसार, प्याज की कीमतों में गिरावट की वजह बंपर उत्पादन है। प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भारी पैदावार हुई है। नीमच क्षेत्र में भी प्याज की बंपर आवक है। मांग कम होने से व्यापारी खरीद से बच रहे हैं।

प्याज की हुई बंपर आवक
मंडी सचिव ने बताया कि राजस्थान और महाराष्ट्र से भी प्याज की अधिक आवक हो रही है। बाजार में मांग कम है। किसानों को सलाह दी गई है कि कुछ समय के लिए उपज रोककर रखें। लेकिन किसानों की हालत खराब है। उन्हें उम्मीद थी कि प्याज बेचकर देनदारी चुकाएंगे। अब ब्याज बढ़ता जा रहा है। अगली फसल के लिए खेत तैयार करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। खेत से प्याज निकालने और कटाई के लिए मजदूरी का खर्च भी अलग से हो रहा है।

मवेशियों को खिलाने को मजबूर किसान
किसानों का कहना है कि जब लागत भी नहीं निकल रही तो प्याज फेंकने या मवेशियों को खिलाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। किसानों की मांग है कि प्याज की एमएसपी घोषित की जाए। ताकि भविष्य में इतना नुकसान न उठाना पड़े।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में AQMEN Medtech Pvt. Ltd. द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

भोपाल, 21 जून 2025 — कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आज प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...