16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeभोपालहाथ में तलवार और घोड़ी की सवारी, दुल्हन की निकली बारात तो...

हाथ में तलवार और घोड़ी की सवारी, दुल्हन की निकली बारात तो जमकर हुआ डांस, पिता ने कह दी दिल जीतने वाली बात

Published on

बड़वानी:

हाथों में तलवार लिए घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन जब निकली तो बैंड बाजे पर परिजन जम कर झूम उठे। यह नजारा देखकर हर कोई हैरान था। घोड़ी पर सवार दुल्हन ने भारत पाक युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि घोड़ी पर बैठकर उसे झांसी की रानी जैसा फिल हुआ। यह नजारा बड़वानी जिले के सेंधवा में देखने को मिला।

Trulli

अब तक आपने दूल्हे को घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात ले जाते देखा होगा। लेकिन बदलते परिवेश के साथ अब समाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। कहते हैं लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। शुक्रवार देर रात को कुछ ऐसा ही नजारा सेंधवा शहर की देवझिरी कॉलोनी में देखने को मिला। गोपाल सूर्यवंशी की बेटी वैष्णवी सूर्यवंशी की शनिवार (आज) शादी है। पिता ने बेटी को बेटे की तरह ही परवरिश दी।

बचपन की इच्छा पूरी हुई
ऐसे में बेटी को धूमधाम से विदा करने से पहले शुक्रवार रात को उसका बाना निकाला। दुल्हन की तरह सजी धजी वैष्णवी हाथों में तलवार लिए घोड़ी पर सवार होकर निकली। परिवार सहित परिचित बैंड बाजे पर इस दौरान जमकर झूमे और नाचे भी। दुल्हन वैष्णवी का कहना है कि घोड़ी पर बैठकर बाना निकला, और मैं बहुत खुश हूं।

पाकिस्तान के साथ लड़ाई में भी लड़कियां थीं
उसने कहा कि बचपन में सोचा था कि लड़के की तरह मैं भी बारात में घोड़े पर बैठकर निकलूं। मैं समाज को संदेश देना चाहती हूं कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती हैं। हर काम मे आगे होती हैं। उसने कहा कि अभी पाकिस्तान युद्ध मे भी लड़किंया थीं। सेना में भी हैं, और लड़कियों को कम न समझा जाये। घोड़ी पर बैठकर ऐसा लगा कि मैं झांसी की रानी हूं।

पिता ने दे दिया संदेश
वैष्णवी के पिता और पेशे से पेंटर गोपाल ने बताया कि मैं बेटा ओर बेटी में अंतर नहीं समझता हूं। मेरी बेटी को कमजोर नहीं समझता। इसलिए मैंने मेरी बेटी को बेटे जैसा रखा है। मैं कोई अंतर नहीं समझता हूं। मेरे दो लड़के और दो लड़कियां हैं। ये सबसे छोटी लड़की है। मैने मेरी लड़की की सब इच्छाएं पूरी की हैं। समाज को यह संदेश देना चाहता हूं कि बेटा बेटी में अंतर न समझें, बराबर समझें।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...