19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभोपालबुर्का पहनकर उज्जैन में क्यों घूम रहा था वाजिद? बैग से मिलीं...

बुर्का पहनकर उज्जैन में क्यों घूम रहा था वाजिद? बैग से मिलीं ऐसी चीजें, जिनसे खुलेगा उसके प्लान का राज

Published on

उज्जैन:

महाकाल की नगरी उज्जैन में एक युवक को बुर्का पहनकर घूमते पकड़ा गया है। सोमवार दोपहर वह युवक चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में बुर्के में घूम रहा था। युवक को बुर्के में देखकर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद उसे रोककर पूछताछ की है। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुर्के वाले युवक को हरी ओम तोल कांटे के पास पकड़ा है। अभी युवक की असलियत को लेकर जांच जारी है।

लैब में काम करने की बात कर रहा युवक
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कपड़े लेकर अपनी खाला के घर मोहन नगर जा रहा है। युवक ने बताया कि वह तराना के एक लैब में काम करता है। वहीं, पुलिस को युवक की बातों पर शक है और वह मामले की जांच कर रही है।

गलत पहचान बताने के आरोप में एफआईआर की गई
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि युवक के खिलाफ अपनी पहचान छिपाने और गलत पहचान बताने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने बुर्का क्यों पहना था और उसका मकसद क्या था। पुलिस युवक के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

उसके रेकॉर्ड की जांच की जा रही
पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर युवक की असली पहचान और उसके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल तो नहीं है।

बैग में महिला की शादी के कपड़े
एसपी ने बताया कि युवक नाम वाजिद है। आरोपी निगम कॉलोनी तराना का रहने वाला है। इसका क्रिमिनल रेकॉर्ड निकाला जा रहा है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि यह बुर्का पहनकर शहर में क्यों घूम रहा था। युवक के पास से कुछ शादी के कपड़े मिले हैं। ऐसे में पुलिस उसके मोबाइल डेटा को भी खंगाल रही है। हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। हो सकता है कि वह किसी को भगाने की फिराक में हो। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पहचान छुपाने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है। अब जांच पूरी होने के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा। दूसरी बात यह भी सामने आ रही है कि वह अपनी मंगेतर से मिलने आया था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले उसकी सगाई हुई थी। सगाई के बाद वह मिल नहीं पाया था। इसलिए वेश बदलकर आया था।

Latest articles

Obesity Causes And Solutions: मोटापा घटाने के लिए PM मोदी की सलाह अब ‘ईट राइट मूवमेंट’ से घटेगा वज़न, जानें आसान तरीक़े

Obesity Causes And Solutions: दुनियाभर में लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं. यह...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...