23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeकॉर्पोरेटईपीएफओ से जुड़ा बड़ा अपडेट, 68 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को होगा...

ईपीएफओ से जुड़ा बड़ा अपडेट, 68 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को होगा फायदा, कैसे?

Published on

नई दिल्ली

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। अब वे किसी भी बैंक से पेंशन निकल सकेंगे। ईपीएफओ ने देशभर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेंट्रलाइज्‍ड पेंशन पेमेंट सिस्‍टम यानी सीपीपीएस लागू करने का काम पूरा कर लिया है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे 68 लाख से अधिक पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

मंत्रालय ने कहा कि कि सीपीपीएस मौजूदा पेंशन वितरण प्रणाली से एक आदर्श बदलाव है। यह डीसेंट्रालाइज्‍ड यानी विकेंद्रीकृत है। इसमें ईपीएफओ का हरेक संभागीय/क्षेत्रीय कार्यालय केवल तीन-चार बैंकों के साथ अलग-अलग समझौते करता है।

कैसे होगा फायदा?
सीपीपीएस के तहत लाभार्थी किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। पेंशन शुरू होने के समय वेरिफिकेशन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। रकम जारी होने पर तुरंत जमा कर दी जाएगी।

मंत्रालय ने बताया है कि जनवरी, 2025 से सीपीपीएस प्रणाली पूरे भारत में पेंशन का वितरण सुनिश्चित करेगी। पेंशनर्स के किसी अन्य स्थान पर जाने या उनकी ओर से अपना बैंक या शाखा बदलने के बावजूद पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी। इससे उन पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी जो रिटायरमेंट के बाद अपने गृहनगर चले जाते हैं।

सरकार ने बताया ऐत‍िहास‍िक
मंत्रालय ने कहा कि सीपीपीएस की पहली पायलट परियोजना पिछले साल अक्टूबर में करनाल, जम्मू और श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालयों में पूरी हो गई थी। इसमें 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनर्स को लगभग 11 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई थी। दूसरी पायलट परियोजना को नवंबर में 24 क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू किया गया था। वहां 9.3 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को लगभग 213 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई।

बयान में कहा गया कि पेंशन सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने दिसंबर में कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत नए सीपीपीएस को पूर्ण स्तर पर लागू किया। दिसंबर, 2024 के लिए ईपीएफओ के सभी 122 पेंशन वितरण क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित 68 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को लगभग 1,570 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...