15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeकॉर्पोरेटचीन के हाथ लगा अरबों डॉलर का महाखजाना, टूटेगा वर्षों का विश्व...

चीन के हाथ लगा अरबों डॉलर का महाखजाना, टूटेगा वर्षों का विश्व रेकॉर्ड, बदल जाएगी ड्रैगन की किस्मत

Published on

बीजिंग

चीन के हाथ बड़ा खजाना लगा है, जो आर्थिक तौर पर उसकी तस्वीर बदल सकता है। चीन के भूवैज्ञानिकों को एक मौजूदा खदान के नीचे सोने का विशाल भंडार मिला है। बीजिंग के अधिकारियों का अनुमान है कि सोने का यह भंडार 1,100 टन हो सकता है, जो जमीन की सतह से 9,800 फीट नीचे तक फैला है। चीनी विशेषज्ञों का दावा है कि यह किसी भी कीमती धातु के दुनिया के सबसे बड़े भंडार होने का रेकॉर्ड अपने नाम करने जा रहा है। एक्सपर्ट को इस भंडार से उच्च गुणवत्ता वाला सोने निकलने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के भूवैज्ञानिकों की टीम ने हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगु गोल्ड फील्ड के नीचे करीब 6,600 फीट गहरे 330 टन सोने के अयस्क की 40 से अधिक सोने की वाइन्स खोजी हैं। 3डी मॉडलिंग से पता चलता है कि 9,800 फीट की गहराई तक 1,100 टन तक का भंडार हो सकता है। अगर ये मॉडल सटीक निकले तो सोने के इस पूरे भंडार की कीमत 83 अरब डॉलर तक हो सकती है।

सोने की गुणवत्ता शानदार
नई खोज में अयस्क के प्रति मीट्रिक टन में 138 ग्राम सोना है। ऐसा सोने के खनन में बहुत मुश्किल पाया जाता है यानी इसकी गुणवत्ता बेहद अच्छी है। हुनान प्रांत के भूवैज्ञानिक ब्यूरो के चेन रुलिन ने कह ड्रिल किए गए रॉक कोर में सोने का ये अतिरिक्त भंडार दिखाई दिया है। उनका कहना है कि अगर 1,100 टन का आंकड़ा सही रहता है तो यह दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदान बन जाएगी।

दुनिया में सबसे बड़ी सोने की खदान का रिकॉर्ड अभी तक दक्षिण अफ्रीका की साउथ डीप खान के नाम पर है, जिसमें 1,025 टन सोना है। इंडोनेशिया, रूस, न्यू गिनी और चिली की खदानें दुनिया की शीर्ष पांच सोने की खदानों में शामिल हैं। नेवादा में कार्लिन ट्रेंड और कोर्टेज सोने की खदानें दुनिया में छठे और 10वें स्थान पर हैं। चीन को सोने का ये भंडार मिलता है तो उसकी अर्थव्यवस्था को बड़ा उछाल मिल सकता है।

चीन के पास कितना सोना
दुनिया में अभी तक 2,33,000 टन सोना निकाला गया है, जो अलग-अलग रूप में मौजूद है। इसका दो-तिहाई हिस्सा 1950 के बाद निकाला गया है। चीन का सोने के खनन में अहम योगदान है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में सोने के कई भंडार छिपे हैं। चीन दुनिया के सोने के बाजार में सबसे आगे है। चीन का खनन उद्योग दुनिया में सोने के उत्पादन में 10 प्रतिशत योगदान देता है।

चीन गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में छठे नंबर पर है। चीन के पास 2,264 टन सोने का भंडार है। चीन ने हालिया वर्षों में तेजी से अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाया है। सोने के भंडारों की नई खोज से चीन का गोल्ड रिजर्व आने वाले समय में और बढ़ सकता है। इस समय दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व अमेरिका के पास है। वहीं भारत गोल्ड रिजर्व के लिहाज से दुनिया में नौवें नंबर पर है।

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...

जान लो जरुरी बात जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 जिससे ATM और UPI से गपागप निकलेगा PF का पैसा जानिए कैसे

EPFO 3.0: अब तुम्हें प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि के पैसे के लिए...