19.8 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeकॉर्पोरेटकिसान एक करोड़ रुपये कमाए तो भी कोई टैक्स नहीं और हमारी…...

किसान एक करोड़ रुपये कमाए तो भी कोई टैक्स नहीं और हमारी… सीईओ ने देश के टैक्स सिस्टम पर उठाए सवाल

Published on

नई दिल्ली:

देश के इनकम टैक्स सिस्टम को लेकर गुरुग्राम की एक कंपनी के सीईओ ने कुछ सवाल उठाए हैं। इनका कहना है कि किसान को कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता। वहीं कॉर्पोरेट को कमाई पर भारी-भरकम टैक्स देना होता है। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में जीएसटी को लेकर भी बात कही है।

इस सीईओ का नाम वीरेश सिंह (Veeresh Singh) है। उन्होंने इनकम टैक्स को लेकर लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में वीरेश ने लिखा है कि अगर कोई किसान साल में 1 करोड़ रुपये कमाता है, तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होता। सड़क पर सामान बेचने वाले लोग भी, जिनमें से कुछ करोड़ों कमाते हैं, अक्सर टैक्स नहीं देते। इनमें चाय बेचने वाले, फूड स्टॉल लगाने वाले आदि शामिल हैं। उन्होंने लिखा है कि इनमें ज्यादातर लोग बिना किसी लिखा-पढ़ी के काम करते हैं। वे डिजिटल बैंकिंग या जीएसटी जैसे सिस्टम से बाहर रहते हैं। इसलिए उनकी कमाई का कोई हिसाब नहीं होता।

नौकरी करने वालों को लेकर क्या कहा?
उन्होंने किसान और स्ट्रीट वेंडर की तुलना जॉब और बिजनेस करने वालों से की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अब एक नौकरी करने वाले आदमी को देखिए। वह सुबह 7 बजे उठता है, ट्रैफिक में फंसता है, काम पूरा करने के लिए भागता है और EMI भरता है। लेकिन जब देश के विकास के लिए पैसे देने की बात आती है, तो सबसे ज्यादा बोझ नौकरी करने वाले लोग उठाते हैं। उन्हें कोई छूट भी नहीं मिलती।

कंपनी और कर्मचारी को कितना टैक्स?
वीरेश सिंह ने अपनी पोस्ट में कंपनी और कर्मचारी की कमाई पर लगाने वाले टैक्स के बारे में भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि अगर कोई प्राइवेट कंपनी को एक करोड़ रुपये का मुनाफा होता है तो उसे करीब 25 लाख रुपये टैक्स के रूप में चुकाने होते हैं। वहीं सालाना एक करोड़ की सैलरी वाले कर्मचारी को करीब 31 लाख रुपये का टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने लिखा है, ‘कोई शॉर्टकट नहीं। बस मेहनत करो और टैक्स भरो।’

मध्यम वर्ग की पीड़ा बताई
वीरेश सिंह ने माना कि भारत को किसानों की जरूरत है। भारत को सड़क पर सामान बेचने वालों की जरूरत है। और हां, भारत के कारोबार भी जरूरी हैं। उन्होंने लिखा है कि कहीं न कहीं नौकरी करने वाला मध्यम वर्ग चुपचाप चिल्ला रहा है। वे सबसे ज्यादा योगदान करते हैं, सबसे कम शिकायत करते हैं, और अक्सर उन्हें सबसे कम मिलता है।

आंकड़ों का दिया हवाला
वीरेश सिंह ने अपनी पोस्ट में कुछ आंकड़ों का भी हवाला दिया है। उन्होंने लिखा है कि CBDT के 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार, केवल 3.6 करोड़ भारतीयों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरा। इनमें से लगभग 1.5 करोड़ नौकरी करने वाले लोग थे। लेकिन उन्होंने कुल इनकम टैक्स का 60% से ज्यादा दिया।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

Adani Group:अदानी टोटल गैस (ATGL) Q1 FY26 के नतीजे घोषित CNG की खपत में 21% की वृद्धि, भविष्य की योजनाओं का खुलासा

Adani Group:अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के...

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेनदेन करने वाला देश IMF रिपोर्ट ने किया खुलासा

IMF : भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा...

आ रहा है NSDL का IPO: ₹3500-4000 करोड़ जुटाने की तैयारी जानें कब खुलेगा और क्या है ख़ास

NSDL : नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने...