21.3 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeकॉर्पोरेटपहली बार दिल्ली आ रही है देश की सबसे तेज ट्रेन, सवारी...

पहली बार दिल्ली आ रही है देश की सबसे तेज ट्रेन, सवारी करनी है तो जान लीजिए किराया

Published on

नई दिल्ली

दिल्ली वालों को नए साल पर देश की सबसे तेज ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 5 जनवरी, 2025 को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली पहुंचेंगी। अभी साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच इस कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है जिसमें 9 स्टेशन हैं। साहिबबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के खुलने के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का ऑपरेशनल सेक्शन 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। रविवार शाम 5 बजे से आम लोग भी नमो भारत में दिल्ली से सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर जनता के लिए उपलब्ध होंगी।

न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत के जरिए दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा। इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा। यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। इस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड (साहिबाबाद-दुहाई डिपो) का उद्घाटन 23 अक्तूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तबसे 50 लाख से ज्यादा लोग नमो भारत ट्रेनों में सफर कर चुके हैं।

सबसे तेज ट्रेन
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ साउथ से मोदीपुरम सेक्शन पर भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन पर 13 किलोमीटर में से 6 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है। इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। यह पहली मौका है जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड सेक्शन में चलेंगी। न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है। ये दोनों स्टेशन दिल्ली में स्थित हैं। 82 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर नई दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम में समाप्त होता है। इसमें 16 नमो भारत स्टेशन और मेरठ मेट्रो के लिए 9 अतिरिक्त स्टेशन हैं।

नमो भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है। हालांकि अभी इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। यह भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस भी 180 किमी की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है लेकिन इसकी औसत रफ्तार 95 किमी प्रति घंटे है। हाल में वंदे भारत के स्लीपर वर्जन ने ट्रायल के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। लेकिन रेगुलर ऑपरेशन में इसकी रफ्तार कम रहेगी।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

Amazon AWS में फिर छँटनी लागत में कटौती और प्राथमिकताओं में बदलाव बनी वजह

Amazon AWS: गुरुवार को अमेज़न ने घोषणा की कि कंपनी अपने AWS (Amazon Web...

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...