24 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeकॉर्पोरेटUS से UAE तक... भारत में खूब लगा रहे पैसा, एफडीआई के...

US से UAE तक… भारत में खूब लगा रहे पैसा, एफडीआई के आंकड़े दे रहे गवाही

Published on

नई दिल्ली,

भारत, निवेश के लिए विदेशियों के लिए फेवरेट ठिकाना बना हुआ है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश या FDI के ताजा आंकड़े खुद बयां कर रहे हैं. इसमें चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान जबर्दस्त उछाल आया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ये 47 फीसदी से ज्यागा उछलकर 16.17 अरब डॉलर दर्ज किया गया है. भारत में अपना पैसा लगाने के मामले में अमेरिका से लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तक आगे हैं.

पहली तिमाही में FDI में इतना उछाल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने FDI Inflow के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में भारत में आने वाला एफडीआई सालाना आधार पर 47.8 फीसदी बढ़ कर 16.17 अरब डॉलर हो गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अप्रैल-जून तिमाही में देश में 10.94 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया था. इन्वेस्टमेंट के इस आंकड़े को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेश के लिए भारत विदेशियों का फेवरेट ठिकाना बन गया है.

इस सेक्टर में सबसे ज्यादा आया निवेश
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सबसे ज्यादा सर्विस सेक्टर, कंप्यूटर, टेलीकॉम और फार्मा सेक्टर में बेहतर कैपिटल फ्लो से बढ़ा है. अगर महीनेवार FDI इनफ्लो के आंकड़ों पर गौर करें, तो मई 2024 में विदेशियों ने भारत में 5.85 अरब डॉलर का निवेश किया, तो वहीं जून महीने में 5.41 अरब डॉलर का एफडीआई आया है. बता दें कि किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहलाता है.

ऐसे बदलते गए एफडीआई के आंकड़े
सरकारी आंकड़ों को देखें, तो जबकि इसी साल मई में देश का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 5.85 अरब डॉलर और जून में 5.41 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले साल 2024 में मई में ये आंकड़ा 2.67 अरब डॉलर, जबकि जून में 3.16 अरब डॉलर था. बात अगर अप्रैल महीने की करें, तो इसमें इस साल गिरावट आई है और वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल महीने में 5.1 अरब डॉलर की तुलना में ये घटकर स साल 4.91 अरब डॉलर रहा है.

इन देशों ने लगाया भारत में तगड़ा पैसा
भारत में आने वाले FDI में कई देशों ने इजाफा किया है और यहां निवेश करने के मामले में सबसे आगे जो देश हैं, उनमें मॉरिशस (Mauritius), सिंगापुर (Singapore), अमेरिका (US), नीदरलैंड्स (Netherlands), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), केमैन द्वीप (Cayman Islands) और साइप्रस (Cyprus) शामिल हैं. इसके विपरीत जापान (Japan), ब्रिटेन (UK) और जर्मनी (Germany) से आने वाले एफडीआई में पहली तिमाही में कमी आई है.

दिल्ली-राजस्थान नहीं, इन राज्यों में ज्यादा निवेश
DPIIT के डाटा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विदेशी निवेशकों ने देश में सबसे ज्यादा पैसा महाराष्ट्र में लगाया है और ये 8.48 अरब डॉलर है. इसके बाद कर्नाटक में 2.28 अरब डॉलर, तेलंगाना में 1.08 अरब डॉलर और गुजरात में 1.02 अरब डॉलर का एफडीआई आया है. वहीं दिल्ली और राजस्थान में FDI इनफ्लो बीते साल के मुकाबले घटा है.

Latest articles

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

Loan: अब मिनटों में मिलेगा 50000 तक का लोन जानें क्विक लोन के फ़ायदे और तरीका

Loan: आजकल किसी भी आपात स्थिति में पैसों की कमी आ सकती है, और...

BHEL में एजीएम से जीएम के  साक्षात्कार 21 को

भेलBHEL : भारत हेवी इलेक्ट्र्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइ्र्रएल) महारत्न कंपनी में अपर महाप्रबंध क से...

emergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

emergency landing in bhopal: मंगलवार शाम को खराब मौसम के चलते हैदराबाद से आगरा...

More like this

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...

जान लो जरुरी बात जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 जिससे ATM और UPI से गपागप निकलेगा PF का पैसा जानिए कैसे

EPFO 3.0: अब तुम्हें प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि के पैसे के लिए...