15.8 C
London
Saturday, July 5, 2025
Homeकॉर्पोरेटसुधरो या बोरिया-बिस्‍तर समेटो... मंत्री ने लताड़ तो लगा दी पर क्‍या...

सुधरो या बोरिया-बिस्‍तर समेटो… मंत्री ने लताड़ तो लगा दी पर क्‍या BSNL के निखट्टुओं पर फर्क पड़ेगा?

Published on

नई दिल्‍ली

केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव की खीज उनकी लताड़ में साफ दिखाई देती है। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के 62 हजार कर्मियों को उन्‍होंने अपना रवैया बदल लेने का अल्‍टीमेटम दे दिया है। उन्‍होंने सरकार की अपेक्षाएं दो-टूक जाहिर कर दी हैं। कर्मचारियों को सुधरने या फिर बोरिया-बिस्‍तर समेट लेने को कहा गया है। यह कड़ा रुख दिखाता है कि अब कर्मचारियों का सरकारी एटीट्यूड कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने यह चेतावनी ऐसे समय दी है जब हाल में बीएसएनएल में जान फूंकने के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनी (BSNL) में 1,64,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी डाली है। वह पहले भी कंपनी को जिंदा रखने के लिए करदाताओं की गाढ़ी कमाई का पैसा इसमें जलाती आई है। 2019 में रिवाइवल प्‍लान के तहत सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों में करीब 69 हजार करोड़ रुपये की पूंजी झोंकी थी। हालांकि, इसके कुछ खास नतीजे नहीं दिखे। आज भी रिलांयस जियो और एयरटेल जैसे निजी कंपनियों की सेवाएं लेना लोग पसंद कर रहे हैं। कभी टेलीकॉम सेक्‍टर में एकछत्र राज करने वाली कंपनी किसी तरह से ऑपरेशन चला पा रही है। कंपनी की इस दुर्दशा के पीछे कर्मचारियों का निखट्टूपन एक बड़ी वजह रहा है।

अश्विनी वैष्‍णव ने हाल में अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसी में उन्‍होंने कर्मचारियों को खरी-खरी सुनाई। बीएसएनएल स्‍टाफ को उन्‍होंने चेतावनी दे डाली है कि अगर वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते हैं तो रिटायरमेंट लेकर घर पर बैठें। उनसे टेलीकॉम सेक्‍टर में बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा को देखते हुए तैयार रहने के लिए कहा गया है। वैष्‍णव ने कहा है जो काम नहीं करना चाहते हैं वे वीआरएस ले लें। उन्‍होंने एक एक्‍सचेंज का उदाहरण देते हुए कहा, ‘चुल्‍लू भर पानी में डूबने का मन करे, इतनी गंदगी थी।’ वैष्‍णव ने हिदायत दे दी है कि इस कुप्रबंधन को शीर्ष नेतृत्‍व को मैनेज करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कैंची चलेगी।

वैष्‍णव की वॉर्निंग के क्‍या हैं मायने?
वैष्‍णव की वॉर्निंग अपने आप में कई तरह के संकेत देती है। यह बताती है कि कंपनी को जिंदा रखने के लिए अनंतकाल तक सरकार पीछे नहीं खड़ी रह सकती है। इससे यह भी पता चलता है कि सरकार अब बीमारू कंपनियों में लगातार निवेश करते रहने के पक्ष में नहीं है। अगर इन कंपनियों ने खुद अपनी हालत नहीं सुधारी तो सरकार से भी वे बहुत अपेक्षा नहीं करें। यह प्रतिस्‍पर्धा का दौर है और सरकारी कंपनियां इससे अलग नहीं रह सकती हैं।

कर्मचारियों की सैलरी रही है बड़ी समस्‍या
सैलरी पर होने वाले भारी-भरकम खर्च में कटौती करने के लिए बीएसएनएल को हाल में बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों को रिटायर करना पड़ा था। इसके लिए वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्‍कीम यानी VRS लाई गई थी। अपने कुल खर्चों का 70 फीसदी कंपनी कर्मचारियों की सैलरी पर करती थी। इसके उलट इस मद पर निजी टेलीकॉम कंपनियों का खर्च करीब 5 फीसदी है। वीआरएस का मकसद वेतन के बोझ को कम करना था। यह स्‍कीम काम भी की। बीएसएनएल के करीब 50 फीसदी कर्मचारियों ने इसे अपनाया। इससे वेज बिल 13,600 करोड़ रुपये से घटकर करीब 6,600 करोड़ रुपये पर आ गया।

पिछड़ती गई टेलीकॉम कंपनी
जहां तक सेवाओं की बात है तो जब जियो और एयरटेल 4जी सेवाएं दे रही थीं, तब बीएसएनएल 2जी के दौर में अटकी थी। 4जी सेवाएं देने के लिए उसे आवश्‍यक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाने की जरूरत थी। इसके लिए टेंडर भी निकला। हालांकि, पात्रता के लिए ऐसे पैरामीटर रख दिए गए कि इसमें बोली लगाना मुश्किल हो गया। इस बीच ब्रॉडबैंड और फिक्‍स्‍ड लाइन से कंपनी की कमाई लगातार गिरती गई। कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2019-20 में करीब 15,500 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था। बेशक, इसके बाद के वर्ष यानी 2020-21 में यह घटकर 7400 करोड़ रुपये रह गया। लेकिन, उसके पीछे दूसरे कारण थे। कंपनी का परफॉर्मेंस इसकी वजह नहीं था।

Latest articles

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...

Aaj Ka Rashifal: 5 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन जानें इन 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal: आज 5 जुलाई 2025 को दशमी तिथि सुबह 6:58 बजे तक...

मंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ का शुभारंभ

भेल भोपालमंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर'...

स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भेल भोपालस्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि,भेल क्षेत्र में भारतीय संत, योगी...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...