भेल भोपाल
मंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ का शुभारंभ,माउंट आबू राजस्थान में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा आयोजित ‘महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ के का शुभारंभ मप्र सरकार में मंत्री कृष्णा गौर ने किया। उन्होंने शुभारंभ सत्र में सहभागिता करते हुए कहा कि अत्यंत आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ति को केवल मानसिक और भावनात्मक दृढ़ता ही नहीं बल्कि आत्मिक स्थिरता और आध्यात्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता है। राजयोग शिक्षण के माध्यम से अंतर्मन को जाग्रत कर सशक्त स्त्री समाज का निर्माण इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था और महिला प्रभाग द्वारा आयोजित यह आयोजन वास्तव में एक प्रेरणास्रोत है, जो नारी को भीतर से समर्थ और समाज में मार्गदर्शक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।