भेल भोपाल
स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि,भेल क्षेत्र में भारतीय संत, योगी और महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा की स्वामी विवेकानंद ने न केवल भारतीय समाज को जागरूक किया बल्कि उन्होंने विश्वभर में भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और मानवता का महत्त्व बताया।
स्वामी विवेकानंद का योगदान सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि शिक्षा, समाज सुधार और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत के रूप में भी अतुलनीय है। उनका प्रसिद्ध उद्घोष “उठो! जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” आज भी लाखों युवाओं को प्रेरित करता है। इस अवसर पर लोकेंद्र शेखावत, पार्थ दादा, बीडी शुक्रवारे, रवींद्र कुमार, कमलेश यादव, मनोज सोनी, खुमान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।