20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeकॉर्पोरेटभारत से 'पंगा' लेने वाले एर्दोगन के देश तुर्की में 12 गुना...

भारत से ‘पंगा’ लेने वाले एर्दोगन के देश तुर्की में 12 गुना ज्यादा है महंगाई, केवल दो ही देश हैं उससे आगे

Published on

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण देश में तुर्की को लेकर रोष है और सोशल मीडिया पर #Boycott_Turkey कैंपेन चल रहा है। पिछले साल भारत से 3 लाख से भी अधिक भारतीय पर्यटक तुर्की गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने तुर्की में 400 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे। तुर्की दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां महंगाई सबसे ज्यादा है। अप्रैल में वहां महंगाई की दर 37.86% रही जो भारत के मुकाबले करीब 12 गुना अधिक है। भारत में महंगाई की दर 3.16% है। तुर्की से ज्यादा महंगाई केवल वेनेजुएला (172%) और अर्जेंटीना (47.3%) में है।

तुर्की पिछले कई साल से महंगाई की समस्या से जूझ रहा है। पिछले साल मई में देश में महंगाई की दर 75% पहुंच गई थी। हालांकि उसके बाद से देश में महंगाई की दर में कमी आई है लेकिन अब भी यह केंद्रीय बैंक के अनुमान से पहुंच ज्यादा है। तुर्की के केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में महंगाई दर 24 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। 2024 में तुर्की की इकॉनमी 3.2% की रफ्तार से बढ़ी थी जबकि इस साल इसमें गिरावट आने की आशंका है। आईएमएफ के मुताबिक इस साल तुर्की की जीडीपी ग्रोथ 2.8% रह सकती है।

वेनेजुएला में महंगाई
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई वेनेजुएला और अर्जेंटीना में है। इन देशों की गिनती कभी दुनिया के अमीर देशों में होती थी। अर्जेंटीना एक जमाने में दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों में शामिल था जबकि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। लेकिन आज हालात बदल गए हैं। वेनेजुएला में 90% से अधिक आबादी का रोजाना खर्च 5.5 डॉलर से कम है। अर्जेंटीना में ऐसे लोगों की आबादी 36% से अधिक है। वेनेजुएला में साल 1980 में जीडीपी प्रति व्यक्ति 8,000 डॉलर थी और आज भी यह इसी स्तर पर है।

हालत यह है कि देश के लाखों लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं है। बेहतर जिंदगी की तलाश में लाखों लोग वेनेजुएला से पलायन कर गए हैं। खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हैं कि अमीर लोगों के लिए भी दो जून की रोटी जुटाना भी भारी पड़ रहा है। कई गरीब लोग तो पेट भरने के लिए कचरे में पड़ी जूठन खाने को मजबूर हैं। पिछले 43 साल में महंगाई तो चरम पर पहुंच गई लेकिन लोगों की इनकम एक ढेला भी नहीं बढ़ी है।

अर्जेंटीना का हाल
अर्जेंटीना की स्थिति भी वेनेजुएला जैसी ही है। महंगाई के मामले में यह देश वेनेजुएला के बाद दूसरे नंबर पर है। प्रथम विश्व युद्ध से पहले इस दक्षिण अमेरिकी देश की गिनती दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों में होती थी। यह देश धनधान्य से भरपूर था। लेकिन 1946 से देश में लोकलुभावन नीतियों और खर्च का ऐसा दौर शुरू हुआ कि उसकी इकॉनमी गर्त में चली गई। देश के पास कैश रिजर्व नहीं है और सरकार पर भारी कर्ज है। अर्जेंटीना की करीब 40 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही है।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...