15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeकॉर्पोरेटजैसा दिख रहा था, वैसा है नहीं… ट्रंप के नए टैरिफ ने...

जैसा दिख रहा था, वैसा है नहीं… ट्रंप के नए टैरिफ ने उम्मीदों पर फेर दिया पानी! क्या मार्केट में फिर आएगी बड़ी गिरावट?

Published on

नई दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ वॉर छेड़ दिया है। ऐसे में जिन्हें लग रहा था कि सब कुछ ठीक हो गया है, असल में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा। ट्रंप के नए टैरिफ से दुनियाभर में फिर से ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है। इससे पहले निवेशकों को लग रहा था कि ट्रंप के ट्रेड वॉर अब शांत हो रहे हैं। लेकिन उनके नए शुल्क लगाने के फैसलों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ब्रिटेन और चीन के साथ शुरुआती समझौतों से वॉल स्ट्रीट और कंपनियों को उम्मीद जगी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति लगभग एक सदी में सबसे ज्यादा अमेरिकी शुल्क को कम करना शुरू कर देंगे। लेकिन शुक्रवार को ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 50% शुल्क और स्मार्ट फोन पर 25% शुल्क लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनियां उत्पादन को अमेरिका में नहीं ले जाती हैं तो वे ऐसा करेंगे।

गिर गए शेयर बाजार
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के इस फैसले का असर दुनियाभर के शेयर बाजार में देखा गया। कई देशों में शेयर बाजार में गिरावट आई। वहीं डॉलर साल 2023 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। व्यापार जगत के नेता इस बात से जूझ रहे थे कि ट्रंप की वजह से अनिश्चितता बनी रहेगी। माना जा रहा है कि अगर ट्रंप अपने नए टैरिफ पर अड़े रहते हैं तो दुनियाभर के शेयर बाजार में फिर से बड़ी गिरावट आ सकती है।

‘शांति नहीं हुई है’
पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष मार्कस नोलैंड ने कहा, ‘आज की खबर कि ट्रंप यूरोपीय संघ पर भारी शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं और ऐपल जैसी कंपनी को निशाना बना रहे हैं, यह इस बात का उदाहरण है कि हमें अगले दो महीनों तक या पूरे साल क्या उम्मीद करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘शांति नहीं हुई है।’

टैरिफ पर 90 दिन की रोक
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस सप्ताह कहा था कि ट्रंप कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ और व्यापार समझौते करना चाहते हैं। उन्होंने 2 अप्रैल को घोषित अपने शुल्कों पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने के दौरान अन्य देशों के साथ भी जल्दी से समझौते करने की उम्मीद जताई थी। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने बताया कि भारत के साथ एक समझौता होने वाला है।

क्या फिर छिड़ेगा ट्रेड वॉर?
ट्रंप के इस नए टैरिफ से फिर से ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका गहरा रही है। अगर बातचीत से कोई संतोषजनक नतीजा नहीं निकलता है तो यूरोपीय संघ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। व्यापारिक समूह ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में 95 बिलियन यूरो (107 बिलियन डॉलर) के अमेरिकी निर्यात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बनाई है।

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...

जान लो जरुरी बात जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 जिससे ATM और UPI से गपागप निकलेगा PF का पैसा जानिए कैसे

EPFO 3.0: अब तुम्हें प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि के पैसे के लिए...