Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है. उसने इस संबंध में प्रेमानंद महाराज को एक भावुक पत्र भी लिखा है. इस युवक का नाम आरिफ खान चिश्ती है. उन्होंने किडनी दान करने के लिए यह पत्र प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप नंबर के जरिए भेजा है. पत्र में आरिफ ने संत प्रेमानंद से यह भी कहा कि “मैं आपके वीडियो देखता हूं और आपके आचरण और व्यवहार से बहुत प्रसन्न हूं.” उनके इस भाव को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
कौन हैं आरिफ खान चिश्ती?
आरिफ खान चिश्ती मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के इटारसी के रहने वाले हैं और एक ऑनलाइन जॉब करते हैं. वे वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के वचनों से बहुत प्रभावित हैं. आरिफ के इस फैसले में उनके तीन भाई, उनकी पत्नी और पिता भी उनके साथ हैं. 12वीं पास आरिफ रोजाना प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनते हैं. जबसे उन्हें प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी फेल होने की जानकारी मिली, वे उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए.
आरिफ खान चिश्ती ने पत्र में क्या लिखा?
20 अगस्त को लिखे गए इस पत्र में आरिफ खान चिश्ती ने कहा, “मैं आरिफ खान चिश्ती, वालिद जमील खान चिश्ती, न्यासा कॉलोनी, इटारसी, जिला-नर्मदापुरम, तहसील-इटारसी, मध्य प्रदेश का निवासी हूं. मैं आपके आचरण और व्यवहार को देखकर बहुत खुश हूं और आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी हूं. मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी किडनी के बारे में जानकारी मिली.”
उन्होंने आगे लिखा, “महाराज, आप भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं. मैं स्वेच्छा से अपनी किडनी दान करना चाहता हूं. आज नफरत के ऐसे माहौल में आप जैसे संतों का दुनिया में रहना बहुत जरूरी है. मैं रहूं या न रहूं, दुनिया को आपकी जरूरत है. कृपया मेरे इस छोटे और तुच्छ उपहार को स्वीकार करें.”