23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeकॉर्पोरेटपेप्‍सी और कोका-कोला के लिए जैसे फ्रिज, कंपनियों के लिए वैसे ही...

पेप्‍सी और कोका-कोला के लिए जैसे फ्रिज, कंपनियों के लिए वैसे ही एआई… विजय केडिया ने दिया दिलचस्प उदाहरण

Published on

नई दिल्‍ली:

दिग्‍गज शेयर बाजार एक्‍सपर्ट और निवेशक विजय केडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्रांति पर अपने विचार साझा किए हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि जिस तरह रेफ्रिजरेटर के आविष्कार ने पेप्सी और कोका-कोला को ग्‍लोबल मार्केट पर राज करने में मदद की, उसी तरह AI यूजर्स को भी ऐसा करने में सक्षम बनाएगा। केडिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ डेवलपर्स ही नहीं। अलबत्ता, ऐसे आम लोग भी जो AI की ‘क्षमता’ का उपयोग करते हैं, इस तकनीकी क्रांति के असली लाभार्थी होंगे।

केडिया ने कहा कि हर कंपनी को एआई को अपनाना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कंपनियों को अपना सॉफ्टवेयर बनाने की जरूरत नहीं है। कंपनियां अपने काम को बेहतर बनाने के लिए मौजूदा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। केडिया ने एक पुराना उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे रेफ्रिजरेटर के आविष्कार और इस्तेमाल ने पेप्सी और कोका-कोला जैसी वैश्विक पेय कंपनियों के विकास में मदद की। उन्होंने कहा कि आज के बाजार में कोई भी कंपनी पूरी दुनिया के लिए रेफ्रिजरेटर नहीं बनाती है। हर देश की अपनी कंपनियां हैं, लेकिन इस आविष्कार का सबसे बड़ा फायदा इन दो पेय कंपनियों – पेप्‍सी और कोका कोला को हुआ। सोशल मीडिया पर लोगों ने केडिया की बातों से सहमति जताई।

हर कंपनी को अपना होगा यह बदलाव
विजय केडिया ने AI के बारे में अपनी राय रविवार को सोशल मीडिया पर बताई। उन्होंने कहा कि AI एक बड़ा बदलाव लाएगा। ठीक वैसे ही जैसे रेफ्रिजरेटर के आने से पेप्सी और कोका-कोला जैसी कंपनियों को फायदा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि AI का असली फायदा उन लोगों को मिलेगा जो इसका इस्तेमाल करना जानते हैं, न कि सिर्फ उन्हें जो इसे बनाते हैं। केडिया के मुताबिक, AI एक ऐसा टूल है जिसे हर कंपनी को अपनाना होगा। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि हर कंपनी को अपना AI सॉफ्टवेयर बनाना होगा। वे मौजूदा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके भी अपने काम को बेहतर बना सकती हैं।

पेप्सी और कोका-कोला के उदाहरण से समझाया
केडिया ने रेफ्रिजरेटर का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे इससे पेप्सी और कोका-कोला जैसी कंपनियों को दुनिया भर में अपना कारोबार फैलाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि आज हर देश में रेफ्रिजरेटर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियां हैं। लेकिन, सबसे ज्‍यादा फायदा पेप्सी और कोका-कोला को हुआ।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने केडिया की बातों का समर्थन किया। निलय चव्हाणे ने लिखा, ‘एक उपकरण बनाना और उसका सही इस्तेमाल करना दो अलग-अलग हुनर हैं। हमें इस अंतर को समझना होगा।’ राजतन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘AI हर उस जगह इस्तेमाल होगा जहां सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है। जो इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेगा, वही आगे बढ़ेगा।’

केडिया ने X पर लिखा, ‘जिस तरह रेफ्रिजरेटर के आविष्कार ने पेप्सी और कोका-कोला को वैश्विक स्तर पर अपना दबदबा बनाने में मदद की, उसी तरह AI यूजर्स को नई चीजें बनाने और नया करने में सक्षम बनाएगा। AI का असली फायदा उठाने वाले वो लोग होंगे जो इसकी क्षमता का इस्तेमाल करते हैं, न कि सिर्फ डेवलपर्स।’

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...