16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeकॉर्पोरेटसोने की तरह जल्‍द 'हॉलमार्किंग' वाली खरी चांदी ही म‍िलेगी, कब तक...

सोने की तरह जल्‍द ‘हॉलमार्किंग’ वाली खरी चांदी ही म‍िलेगी, कब तक फैसला, कैसे होगा फायदा?

Published on

नई दिल्‍ली

सोने की तरह चांदी के लिए भी ‘हॉलमार्किंग’ को जरूरी करने पर सरकार विचार कर रही है। भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस से इसकी व्‍यावहारिक पहलुओं का आकलन करने को कहा गया है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। अगर सरकार इसे अलमीजामा पहनाती है तो ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा। चांदी की विश्‍वसनीयता को लेकर उनकी चिंता खत्‍म हो जाएगी। हॉलमार्किंग क्‍या है, सरकार ने क्‍या कहा है, ग्राहकों को इससे क्‍या फायदा होगा। आइए, यहां जानते हैं।

क्‍या कहा गया है?
जोशी ने 78वें बीआईएस स्थापना दिवस समारोह में कहा, ‘चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ के लिए उपभोक्ताओं की ओर से मांग आ रही है। बीआईएस इस पर विचार-विमर्श कर फैसला ले सकता है।’ मंत्री ने कार्यक्रम से इतर बताया कि इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। सरकार हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और बीआईएस की ओर से व्यवहार्यता आकलन पूरा होने के बाद फैसला लेगी। उन्होंने बताया कि बीआईएस से व्यवहार्यता पर काम करने के साथ उपभोक्ताओं और आभूषण डीलर से प्रतिक्रिया लेने को कहा गया है।

क्‍या होती है हॉलमार्किंग?
हॉलमार्किंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत किसी धातु की शुद्धता को प्रमाणित किया जाता है। यह एक तरह का लेबल या निशान होता है जो बताता है कि उस धातु में कितना शुद्ध सोना या चांदी है। चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ यानी सफेद धातु की शुद्धता को प्रमाणित करना अभी दुकानदार या ग्राहक की इच्छा पर निर्भर है।

चांदी की हॉलमार्किंग कब तक?
बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि ब्यूरो तीन से छह महीने में अनिवार्य चांदी ‘हॉलमार्किंग’ लागू करने के लिए तैयार हो सकता है। हितधारकों के साथ विचार-विमर्श जारी है। तिवारी ने कहा, ‘हितधारकों के साथ कई दौर की चर्चा हुई है। वे इसके पक्ष में हैं। छह अंक वाले ‘अल्फान्यूमेरिक कोड’ पर चर्चा जारी है।’

सोने के तर्ज पर होगी हॉलमार्किंग
यह कदम जून, 2021 में शुरू की गई सोने की अनिवार्य ‘हॉलमार्किंग’ के सफल कार्यान्वयन के बाद उठाया गया है, जो अब 361 जिलों में विस्तारित हो चुकी है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता हितों की रक्षा करना और सोने के उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना है। मौजूदा ‘हॉलमार्किंग’ प्रणाली में छह-अंकीय ‘अल्फान्यूमेरिक कोड’ शामिल है, जो सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है। अब खरीदे जा रहे करीब 90 फीसदी आभूषणों की ‘हॉलमार्किंग’ की जाती है। इसकी शुरुआत के बाद से 44.28 करोड़ से अधिक गोल्‍ड जूलरी को विशिष्ट पहचान के साथ ‘हॉलमार्क’ से चिह्नित किया गया है। गुजरात, कर्नाटक और अन्य राज्यों के हितधारकों ने चांदी पर भी ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने का अनुरोध किया है।

बीआईएस क्‍या है?
बीआईएस अधिनियम के तहत 1986 में स्थापित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एक स्वायत्त राष्ट्रीय निकाय है। इस पर उत्पादों और सेवाओं के लिए गुणवत्ता मानक निर्धारित करने की जिम्मेदारी है। बीआईएस एआई के लिए भी मानक विकसित कर रहा है। वहीं, इनोवेशन और टेक्‍नोलॉजी पर भी गौर किया जा रहा है।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

Adani Group:अदानी टोटल गैस (ATGL) Q1 FY26 के नतीजे घोषित CNG की खपत में 21% की वृद्धि, भविष्य की योजनाओं का खुलासा

Adani Group:अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के...

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेनदेन करने वाला देश IMF रिपोर्ट ने किया खुलासा

IMF : भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा...

आ रहा है NSDL का IPO: ₹3500-4000 करोड़ जुटाने की तैयारी जानें कब खुलेगा और क्या है ख़ास

NSDL : नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने...