27.4 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeकॉर्पोरेटसाल 2024 में मोटर वाहन खुदरा बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी,...

साल 2024 में मोटर वाहन खुदरा बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी, FADA ने अपनी रिपोर्ट में बताईं खास बातें

Published on

भारत में 2024 में मोटर गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल सभी वाहनों की कुल बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 2,61,07,679 यूनिट हो गई। यह 2023 की 2,39,28,293 यूनिट के मुकाबले ज्यादा है। दोपहिया और यात्री वाहनों की मांग बढ़ने से यह वृद्धि हुई। गर्मी, चुनाव और बेमौसम बारिश जैसी मुश्किलों के बावजूद यह बढ़ोतरी देखी गई।

तमाम चुनौतियों के बावजूद सेल बढ़ी
FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा कि साल 2024 में भीषण गर्मी, केंद्र और राज्यों में चुनाव और असमान मॉनसून समेत कई प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मोटर वाहन खुदरा उद्योग मजबूत बना रहा। दोपहिया वाहनों की बिक्री में 11 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह 1,89,12,959 यूनिट तक पहुंच गई। साल 2023 में यह 1,70,72,932 यूनिट थी। नए मॉडल और ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ने से यह हुआ। हालांकि, पैसों की तंगी और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा से चुनौतियां भी रहीं।

कार और दिपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
यात्री वाहन, यानी कार-एसयूवी की बिक्री पिछले साल 5 फीसदी बढ़कर 40,73,843 यूनिट हो गई। 2023 में यह 38,73,381 यूनिट थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी सालाना रूप से 11 पर्सेंट बढ़कर 12,21,909 यूनिट हो गई। 2023 में यह 11,05,942 यूनिट थी। ट्रैक्टर की बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो 8,94,112 यूनिट तक पहुंच गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10,04,856 यूनिट पर स्थिर रही।

दिसंबर 2024 में बिक्री घटी
अब आपको बीते साल के आखिरी महीने, यानी दिसंबर 2024 के आंकड़े बताएं तो दिसंबर में कुल मिलाकर बिक्री 12 फीसदी कम हो गई। यह 11,56,419 यूनिट रही, जबकि दिसंबर 2023 में 14,54,353 यूनिट थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर में 18 पर्सेंट गिरकर 11,97,742 यूनिट रह गई। दिसंबर 2023 में यह 14,54,353 यूनिट थी। यात्री वाहनों की बिक्री भी दिसंबर में 2 पर्सेंट घटकर 2,93,465 यूनिट रह गई। दिसंबर 2023 में यह 2,99,351 यूनिट थी।

मोटर वीइकल इंडस्ट्ररी ग्रोथ कर रही है
फाडा की रिपोर्ट से पता चलता है कि 2024 में मोटर वीइकल इंडस्ट्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई। हालांकि, दिसंबर में कुछ गिरावट देखी गई। यह देखना होगा कि आने वाले समय में यह उद्योग कैसा प्रदर्शन करता है। कई कारक इस उद्योग के भविष्य को प्रभावित करेंगे। इनमें आर्थिक स्थिति, नई तकनीक और सरकार की नीतियां शामिल हैं। यहां बता दें कि फाडा की रिपोर्ट वाहन निर्माताओं, डीलरों और ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। इससे उन्हें बाजार की बेहतर समझ होती है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...