नई दिल्ली
पिछले हफ्ते भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह की मार्केट वैल्यू गिर गई है। यह गिरावट 78,166.08 करोड़ रुपये की रही। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर टीसीएस तक शामिल हैं। दरअसल, शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल बना हुआ था, जिसका असर इन कंपनियों पर पड़ा। बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के कारण मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 609.51 पॉइंट्स यानी 0.74% की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में 166.65 पॉइंट्स यानी 0.66% की गिरावट दर्ज हुई। इस वजह से कई बड़ी कंपनियों को नुकसान हुआ। टॉप की 10 कंपनियों में से जिन 6 कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड शामिल हैं।
किस कंपनी को कितना नुकसान?
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 40,800.4 करोड़ रुपये गिर गया। अब इसकी कुल वैल्यूएशन 19,30,339.56 करोड़ रुपये है। वहीं टीसीएस को भी 17,710.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब इसकी वैल्यूएशन 12,71,395.95 करोड़ रुपये है।
वहीं इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 10,488.58 करोड़ रुपये घटकर 6,49,876.91 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर को 5,462.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और यह 5,53,974.88 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई को अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ। आईसीआईसीआई बैंक का नुकसान 2,454.31 करोड़ रुपये और एसबीआई का 1,249.45 करोड़ रुपये रहा।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
बाजार में कमजोरी के बावजूद टॉप 10 में से चार कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारती एयरटेल सबसे ज्यादा फायदे में रही। इसने अपने मार्केट कैप में 10,121.24 करोड़ रुपये जोड़े। इससे कंपनी का मार्केट कैप 10,44,682.72 करोड़ रुपये हो गया है। बजाज फाइनेंस ने 4,548.87 करोड़ रुपये, ITC ने 875.99 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक ने 399.93 करोड़ रुपये का फायदा कमाया।
रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का नंबर आता है।