24.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeकॉर्पोरेटएफडी कराने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले... कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें...

एफडी कराने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले… कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें नई गाइडलाइन

Published on

नई दिल्‍ली ,

1 जनवरी यानी कल से कई नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंक संबंधी कई नियम, जो आम लोगों से जुड़े हुए हैं, वह बदलने जा रहे हैं. ऐसा ही एक नियम फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से जुड़ा हुआ है. आरबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसे हर उस व्‍यक्ति को जानना चाहिए, जो एफडी में निवेश के बारे में सोच रहे हैं या निवेश कर रखा है.

1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) और गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के लिए अपडेट किए गए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को लागू किया जाएगा. अगस्‍त में इन संशोध‍ित दिशा-निर्देशों को जारी किया गया था. इसमें पब्लिक डिपॉजिट का अप्रूवल और रिपेमेंट, नॉमिनेशन, इमरजेंसी एक्‍सपेंसेस, डिपॉजिट के बारे में डिपॉजिटर्स को नोटिफाई करना जैसी चीजों को शामिल किया गया है.

कौन-कौन से बदल रहे नियम?

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता छोटी जमाराशियों (10,000 रुपये तक) की पूरी राशि, बिना किसी ब्याज के जमा करने के तीन महीने के भीतर निकाल सकते हैं.
  • बड़ी जमाराशियों के लिए मूल राशि का 50% या 5 लाख रुपये (जो भी कम हो) तक की आंशिक निकासी तीन महीने के भीतर बिना ब्याज के की जा सकती है.
  • गंभीर बीमारी के मामलों में जमाकर्ताओं को जमा अवधि की परवाह किए बिना पूरी मूल राशि समय से पहले निकालने की अनुमति है, लेकिन इसपर ब्‍याज नहीं दिया जाता है. इसके अलावा, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को अब अधिक समय पर अपडेट जानकारी के लिए मैच्‍योरिटी पीरियड से कम से कम दो सप्ताह पहले डिपॉजिटर्स को मैच्‍योरिटी डिटेल की जानकारी देना आवश्यक है.

अन्‍य क्‍या होगा अपडेट?
नॉमिनेशन अपडेट: NBFC को अच्‍छे से भरे गए नामांकन फॉर्म की प्राप्ति, नामांकन को रद्द करने या उसमें बदलाव करने की पावती देने के लिए उचित प्रणाली स्थापित करने की सलाह दी गई है. सभी ग्राहकों को यह पावती प्रदान करना महत्वपूर्ण है, चाहे अनुरोध किया गया हो या नहीं.

पासबुक में नामांकित व्यक्ति का जिक्र: NBFC को पासबुक या रसीदों पर नामांकन का विवरण दर्ज करने पर विचार करना चाहिए. इसमें कस्‍टमर्स की सहमति से “नॉमिनेशन रजिस्‍टर्ड” और नामांकित व्यक्ति का नाम लिखना शामिल होना चाहिए.

निकासी संबंधी प्रावधान: RBI के अनुसार, सार्वजनिक जमा रखने वाले व्यक्तिगत जमाकर्ताओं को जमा की तारीख से तीन महीने के भीतर समयपूर्व निकासी का अनुरोध करने की अनुमति है. ऐसे मामलों में मूल राशि का अधिकतम 50% या 5 लाख रुपये (जो भी कम हो) बिना किसी ब्याज के निकाला जा सकता है. बाकी अमाउंट पर सहमत दर पर ब्याज मिलता रहेगा और सार्वजनिक जमा के लिए मानक विनियमों का पालन किया जाएगा.

गंभीर बीमारी के मामले में: गंभीर बीमारी के मामलों में डिपॉजिटर्स के पास जमा की तारीख से तीन महीने के समय से पहले अपनी मूल जमा राशि की पूरी निकासी का अनुरोध करने का विकल्प होता है. यह विड्रॉल बिना किसी ब्याज के जारी किया जाता है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह प्रावधान मौजूदा जमा कॉन्ट्रैक्‍ट पर भी लागू होता है, जो पहले शुरुआती तीन महीनों के भीतर समय से पहले निकासी के अधिकार की अनुमति नहीं देते थे.

डिपॉजिट मैच्‍योरिटी की जानकारी: पहले NBFC को डिपॉजिटर्स को उनकी जमाराशि की मैच्‍योरिटी डेट के बारे में कम से कम दो महीने पहले सूचित करना आवश्यक था. हालांकि अब इस अधिसूचना अवधि को संशोधित कर 14 दिन कर दिया गया है. एनबीएफसी को अब जमाकर्ताओं को जमाराशि की परिपक्वता से कम से कम 14 दिन पहले मैच्‍योरिटी डेट के बारे में सूचित करना अनिवार्य है.

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

Adani Group:अदानी टोटल गैस (ATGL) Q1 FY26 के नतीजे घोषित CNG की खपत में 21% की वृद्धि, भविष्य की योजनाओं का खुलासा

Adani Group:अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के...

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेनदेन करने वाला देश IMF रिपोर्ट ने किया खुलासा

IMF : भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा...

आ रहा है NSDL का IPO: ₹3500-4000 करोड़ जुटाने की तैयारी जानें कब खुलेगा और क्या है ख़ास

NSDL : नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने...