16.9 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeकॉर्पोरेटPaytm पेमेंट्स बैंक के साथ क्‍या बची है मुरव्‍वत की गुंजाइश? RBI...

Paytm पेमेंट्स बैंक के साथ क्‍या बची है मुरव्‍वत की गुंजाइश? RBI गवर्नर ने दिया जवाब

Published on

नई दिल्‍ली

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोक दिया। इसके बाद से लगातार यह सुर्खियों में है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। क्‍या इस डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा? आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका टो-टूक जवाब दिया है। उन्‍होंने समयसीमा को आगे बढ़ाए जाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि 15 मार्च तक का दिया गया समय काफी है। इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया है कि 80-85 फीसदी पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं। बाकी 15 फीसदी को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है।

शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि पेटीएम वॉलेट का इस्‍तेमाल करने वाले 80-85 फीसदी यूजर्स को रेगुलेटर एक्‍शन के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, बाकी यूजर्स को अपने ऐप को अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है। दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। इसे आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

फ‍िनटेक कंपन‍ियों का समर्थन करता है RBI
दास ने कहा कि आरबीआई ने अपने दायरे में आने वाली पीपीबीएल के खिलाफ एक्‍शन लिया है। इसमें फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) कंपनियों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। इसके उलट आरबीआई वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इनोवेशन का समर्थन करता है। नए उत्पादों के परीक्षण को लेकर वह ‘सैंडबॉक्स’ (सीमित दायरे में उत्पादों का ‘लाइव’ परीक्षण) व्यवस्था लेकर आया है। एक समाचार चैनल के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, ‘आरबीआई फिनटेक का पूरा समर्थन करता है और करता रहेगा… आरबीआई फिनटेक के विकास के लिए पूरी तरह तैयार है।’

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति फेरारी का मालिक हो सकता है। उसे चला सकता है। फिर भी उसे दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना होगा। यह पूछे जाने पर कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) पेटीएम पेमेंट ऐप लाइसेंस पर कब निर्णय लेगा, दास ने कहा कि आंतरिक जांच-पड़ताल के बाद ही इस संबंध में कदम उठाया जाना है।

दास ने कहा, ‘जहां तक आरबीआई का सवाल है, हमने उन्हें सूचित कर दिया है कि अगर एनपीसीआई पेटीएम पेमेंट ऐप को जारी रखने पर विचार करता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हमारी कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ थी। ऐप एनपीसीआई के पास है… एनपीसीआई इस पर विचार करेगा… मुझे लगता है कि उन्हें इस बारे में जल्द ही निर्णय करना चाहिए।’

बंपर इकनॉम‍िक ग्रोथ का जाह‍िर क‍िया अनुमान
इकनॉमिक ग्रोथ के बारे में उन्होंने कहा, ‘महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों (जीएसटी संग्रह, बिजली खपत, पीएमआई आदि) के आधार पर हमारा मानना है कि चौथी तिमाही में आर्थिक बढ़ोतरी 5.9 फीसदी को पार कर जाएगी।’दास ने कहा, ‘और जब यह होगा तो निश्चित रूप से सालाना ग्रोथ 7.6 फीसदी से ज्‍यादा होगी। इसकी काफी संभावना है कि चालू वर्ष में जीडीपी आंकड़ा आठ फीसदी के आसपास होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि हाल की मौद्रिक नीति समीक्षा में अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़ोतरी दर सात फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।

महंगाई के बारे में दास ने कहा कि हाल के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई की दर 5.1 फीसदी रही है जो चार फीसदी के लक्ष्य से 1.10 फीसदी ज्‍यादा है। हालांकि, मुद्रास्फीति का रुख नरमी की ओर है। आरबीआई अब महंगाई को टिकाऊ आधार पर चार फीसदी पर लाने के लक्ष्य पर ध्यान दे रहा है।

Latest articles

भारतीय त्योहारों की बात ही निराली है, हमारे उत्सव हमारी संस्कृति के जीवंत उत्सव होते हैं: राज्य मंत्री श्रीमती गौर 

भारतीय त्योहारों की बात ही निराली है, हमारे उत्सव हमारी संस्कृति के जीवंत उत्सव...

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन— शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपालभोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर...

More like this

अदानी एंटरप्राइजेज (AEL) का Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन उभरते कारोबार ने EBITDA में 74% का योगदान दिया

अदानी एंटरप्राइजेज (AEL) का Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन उभरते कारोबार ने EBITDA में...

Adani Group:अदानी टोटल गैस (ATGL) Q1 FY26 के नतीजे घोषित CNG की खपत में 21% की वृद्धि, भविष्य की योजनाओं का खुलासा

Adani Group:अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के...

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेनदेन करने वाला देश IMF रिपोर्ट ने किया खुलासा

IMF : भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा...