13.4 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeराजनीतिसत्येंद्र जैन को 10 करोड़ दिए... महाठग सुकेश के 'लेटर बम' पर...

सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ दिए… महाठग सुकेश के ‘लेटर बम’ पर केजरीवाल बोले- वजह यह है

Published on

नई दिल्ली

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 10 करोड़ दिए। जैसे ही यह खबर मीडिया में आई, भाजपा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल दिया। भाजपा का आरोप है कि जैन ने सुकेश से 10 करोड़ की उगाही की है। BJP के आईटी विभाग के चीफ अमित मालवीय ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए आरोप लगाया कि AAP के नेता जबरन वसूली कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन अब भी केजरीवाल की सरकार में मंत्री हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तंज कसा कि ठग के घर में ठगी हो गई है। इस ठग का नाम है सुकेश चंद्रशेखर और ठग के घर में ठगी करने वाले महाठग का नाम है आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन। उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे फर्जी खबर बताते हुए मोरबी हादसे के समय इसका जिक्र होने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है।

मोरबी से ध्यान हटाने की कोशिश… केजरीवाल बोले
सीएम केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को तो वे बहुत पॉपुलर कहते हैं लेकिन तिहाड़ में बंद एक ठग के सहारे गुजरात चुनाव लड़ने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘परसों मोरबी हादसा होता है, कल सारे टीवी चैनल वह मुद्दा उठाते हैं। आज अचानक से मोरबी गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप चर्चा में आ गए।’ उन्होंने कहा कि लगता नहीं है कि मोरबी से ध्यान भटकाने के लिए ये पूरी तरह से फर्जी स्टोरी गढ़ी गई है। सारे चैनल अब सुकेश की बात करने लगे हैं। मोरबी में 150 लोगों की मौत हुई अब चैनलों पर सुकेश मुद्दा बन गया है।

LG के पास पहुंची सुकेश की चिट्ठी
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजे खत में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि वह आम आदमी पार्टी के नेता को 2015 से जानता है। सुकेश ने लेटर में लिखा कि उसने आम आदमी पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपये दिए, बदले में उसे दक्षिण भारत में पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया गया था।

चंद्रशेखर ने अपने हाथ से यह लेटर लिखा है, जिसे उसके वकील के जरिए दिल्ली के एलजी को भेजा गया है। इसमें लिखा गया है, ‘2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया और मिस्टर सत्येंद्र जैन कई बार मिलने आए, जिनके पास जेल मंत्री का पोर्टफोलियो था। 2019 में दोबारा जैन आए और उनके सेक्रेट्री ने मुझसे प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने 2 करोड़ रुपये देने को कहा। इसके बदले में मुझे जेल के भीतर सुविधाएं देने की बात कही गई।’ तिहाड़ जेल का प्रबंधन दिल्ली सरकार के अधीन आता है।

मंडोली जेल में है ठग
चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसे फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति समेत कई जानी मानी हस्तियों से कथित तौर पर उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी साल अगस्त में उसे तिहाड़ जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया। उसने कई बार दूसरे जेल में शिफ्ट किए जाने की गुहार लगाई थी। सुकेश ने दावा किया था कि तिहाड़ जेल में उसकी जान को खतरा है।

कुछ दिन पहले एक बार फिर वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था और मंडोली जेल से कहीं और शिफ्ट करने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सत्येंद्र जैन खुद मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तिहाड़ में बंद हैं। फिलहाल सुकेश का लेटर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी घिर गई है। चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने पिछले महीने सीबीआई जांच के दौरान ही जैन, आम आदमी पार्टी और महानिदेशक (जेल) को पैसे देने का खुलासा किया था।

सुकेश ने दावा किया है कि कोलकाता में मंत्री के सहयोगी को पैसे दिए गए थे। उसका आरोप है कि डीजी जेल संदीप गोयल से धमकी दिलवाई गई थी। कई बार धमकियां दी गईं। उसने कहा है कि वह सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत देने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सुकेश की चिट्ठी पर एलजी गंभीर हैं और कार्रवाई की जा सकती है।

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...