नई दिल्ली
कुछ लोग बड़ी कंपनी बनाने के लिए अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा निकाल देते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कम उम्र में बड़ी कंपनी बनाकर उसे बेच देते हैं। इन्हीं में एक विनय हिरेमथ भी हैं। लेकिन विनय का कंपनी बेचने का कारण बहुत ही अजीब है। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने इस कंपनी को बेच दिया। उन्होंने अपनी कंपनी कोई 10, 20 करोड़ में नहीं बल्कि 975 मिलियन डॉलर (करीब 8400 करोड़ रुपये) में बेची है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा है कि वह इस रकम को कहां खर्च करें।
कौन हैं विनय हिरेमथ?
33 साल के विनय हिरेमथ भारतीय मूल के कारोबारी हैं और अमेरिका में रहते हैं। वह लूम कंपनी के को-फाउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने इस स्टार्टअप को साल 2023 में 975 मिलियन डॉलर में बेच दिया था। इसे एटलसियन (Atlassian) ने खरीदा था। अपनी कंपनी को बेचने के बाद विनय रातों-रात अरबपति हो गए। अब उन्होंने एक लंबा ब्लॉग लिखा है। इसमें उन्होंने अपने जीवन में हो रहे बदलाव के बारे में विस्तार से बताया है।
क्या लिखा है ब्लॉग में?
ब्लॉग में विनय ने लिखा है, ‘मैं अमीर इंसान बन गया हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपने जीवन में अब क्या करूं। पिछला साल मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा। पिछले साल कंपनी बेचने के बाद अब मैं खुद को अचंभित स्थिति में पाता हूं कि मुझे फिर कोई काम नहीं करना होगा। हर चीज में मुझे कुछ नयापन लगता है, लेकिन प्रेरणादायक नहीं है। मैंने पहले ही इतना पैसा कमा लिया कि मैं नहीं जानता इसका क्या करना है।’
गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप
विनय ने ब्लॉग में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘दो साल गर्लफ्रेंड के साथ काफी मधुर संबंध रहे। लेकिन असुरक्षाओं के कारण उसके साथ ब्रेकअप हो गया है। यह काफी दुखभरा था। लेकिन निर्णय लेना सही रहा।’ ब्लॉग में विनय ने अपनी गर्लफ्रेंड से माफी भी मांगी है। उन्होंने गर्लफ्रेंड के लिए लिखा, ‘हर चीज के लिए शुक्रिया। मुझे खेद है कि मैं वह नहीं बन सका जो आपको चाहिए था।’
कंपनी ने दिया था ऑफर
विनय की कंपनी लूम को जिसने खरीदा, उसने विनय को CTO का पद और 60 मिलियन डॉलर के पैकेज का ऑफर दिया था। विनय ने बताया कि वह एटलसियन के इस ऑफर पर कोई निर्णय नहीं ले सके। विनय ने लिखा है कि वह एलन मस्क जैसा बनना चाहते थे।84000000000 में बेच दी कंपनी, अब लोगों से पूछा- कहां खर्च करूं इतना पैसा?