8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeराज्यट्रेन में सीट को लेकर हुई बहस ने ली एक की जान,...

ट्रेन में सीट को लेकर हुई बहस ने ली एक की जान, दो घायल; पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published on

नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को वाराणसी जाने वाली ट्रेन में सीट बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद चार लोगों ने कथित तौर पर 23 वर्षीय एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित तौहीद अहमद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना में तौहीद के दो भाई 20 वर्षीय तालिब अहमद और 34 वर्षीय तौसीफ भी घायल हो गए हैं।

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेलवे पुलिस ने चार आरोपियों पवन कुमार, सुजीत कुमार, दीपक और मिथुन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की उम्र 20 साल बताई जा रही है और वे सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं। तालिब को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

राजकीय रेलवे पुलिस (लखनऊ) के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा, “गिरफ्तार किए गए चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है।” अमेठी का रहने वाला तौहीद अंबाला से घर लौट रहा था, जहां वह मजदूरी करता था। वह अपने घर जाने के लिए लखनऊ से बेगमपुरा एक्सप्रेस में सवार हुआ था। आरोपी भी मजदूर हैं और अंबाला से लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट शेयर करने का जिक्र करने के बाद तौहीद की आरोपियों के साथ तीखी बहस हुई। विवाद बढ़ गया और चारों लोगों ने कथित तौर पर उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में तौहीद ने अपने भाइयों को बताया, जो अपने साथियों के साथ निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे।

हैदरगढ़ में हुई घटना
चूंकि ट्रेन अमेठी में नहीं रुकती है, इसलिए यात्री आमतौर पर अमेठी से लगभग 45 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर जिले में स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं। मृतक के भाई तौसीफ ने कहा, “जब ट्रेन हैदरगढ़ क्षेत्र में पहुंची, तो मुझे तौहीद का फोन आया। उसने मुझे बताया कि ट्रेन में कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई थी और उसने मुझे आने के लिए कहा।”

तौसीफ ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “हम निहालगढ़ पहुंचे और जब ट्रेन रुकी तो हम उसमें चढ़ गए। मैंने देखा कि मेरे भाई की पीठ पर चाकू से दो बार वार किया गया था। इससे पहले कि मैं प्रतिक्रिया दे पाता, किसी ने मुझ पर रॉड से हमला कर दिया।” हालांकि, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि तौहीद के भाइयों और आरोपियों के बीच झड़प निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के एक कोने पर हुई है।

जीआरपी स्टेशन हाउस ऑफिसर (सुल्तानपुर) अरविंद कुमार पांडे ने कहा, “आरोपी ट्रेन से उतर गए और निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर तौहीद के भाइयों के साथ झड़प हुई। इस दौरान तौहीद को चाकू मार दिया गया। मारपीट की जानकारी होने पर जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।”

इस बीच चारों आरोपी ट्रेन में सवार हो गए, जो फिर निहालगढ़ स्टेशन से रवाना हो गई। पीड़ितों में से एक तौहीद की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने तुरंत सुल्तानपुर में अपनी टीम को बताया। जब ट्रेन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो जिस जनरल डिब्बे में आरोपी यात्रा कर रहे थे, उसे घेर लिया गया और चारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...