16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यमेरठ में फैमली के मर्डर पर बड़े सवाल, रुड़की तक पहुंची जांच...

मेरठ में फैमली के मर्डर पर बड़े सवाल, रुड़की तक पहुंची जांच की सुई, क्या अपनों ने ही खेला खूनी खेल?

Published on

मेरठ

उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में परिवार के पांच परिजनों की नृशंस हत्या की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। पुलिस को मृतक के परिजनों ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दो नामजद को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।

करीबियों पर भी है पुलिस की नजर
पुलिस इस हत्याकांड में किसी करीबी का हाथ मान रही है। इसके अलावा लूट करने वाले बदमाश या मजदूरों में भी कातिल छिपे हो सकते हैं। पुलिस ने लिसाड़ी गेट के बदमाशों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। मोईन सहित कई मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। एसएसपी का भी कहना है कि हत्याकांड को करीबी लोगों ने ही अंजाम दिया है, कातिल कौन है और कत्ल की वजह किया है, इसकी जांच की जा रही है।

लाशों को ठिकाने लगाने की थी योजना
घटना स्थल पर मोईन का शव गठरी में बंधा था। पत्नी आसमा और बड़ी बेटी का शव बेड के अंदर था। दोनों छोटी बेटियों के शवों को भी बोरी में बांधकर बेड के अंदर ही रखा था। जिस मकान में सामूहिक हत्याकांड हुआ। उसके सामने वाला मकान भी बंद है और उसके आसपास दोनों ओर खाली प्लॉट हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो जिस प्रकार से बोरे आदि में शव मिले उसे साफ जाहिर है कि हत्यारोपियों को सभी शवों को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला।

परिवार का विवाद पर भी पुलिस का फोकस
मोईन सात भाइयों में तीसरे नंबर का था। मोईन के सलीम, अनीस, कलीम, तसलीम, मोमिन, अमजद भाई हैं। एक मामले में अमजद हरिद्वार जेल में बंद होना बताया गया है। पुलिस के मुताबिक मोईन के साले हापुड़ निवासी शफीक ने बताया कि एक सप्ताह पहले चार लाख रुपये मोईन ने अपने भाई की जमानत के लिए दिए थे। मोईन की आसमा तीसरी पत्नी थी, जबकि असमा ने भी अपने पहले पति दीन मोहम्मद को तलाक देकर मोईन से निकाह किया था। परिवार के विवाद की भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।

रुड़की में हुई खूनी रंजिश पर भी जांच
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मोईन ने छह लाख रुपये में रुड़की में मकान बेचा था। इसके अलावा तीन लाख रुपये में अपना पिकअप दिया था और एक लाख रुपये नकद थे। 10 लाख रुपये में से चार लाख रुपये मोईन अपने भाई अमजद और उसकी पत्नी नजराना को दिए थे। बाकी रकम से मोईन अपना घर बना रहा था। अमजद फिलहाल वाहन चोरी के मामले में हरिद्वार जेल में बंद बताया गया है। मोईन ने अपनी रकम भी भाई से वापस मांगी थी, जिसे लेकर विवाद हो गया था। आखिरी बार मोईन के घर जाने वाली नजराना ही थी। ऐसे में नजराना से भी पूछताछ की जा रही है। मोईन के घर में घुसकर उनकी लाशें देखने वाले भाई सलीम से भी पुलिस पूछताछ की रही है।

आसमा के पहले पति की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस जानकारी के अनुसार मोईन के दो निकाह पूर्व में अजरा और नारा से हो चुका था। दोनों से तलाक हो गया था और तीसरा निकाह आसमा से हुआ था। वहीं, आसमा का पहला निकाह ताज मोहम्मद से हुआ था और बाद में तलाक हो गया था। आसमा का दूसरा निकाह मोईन से हुआ था। अब पुलिस ताज मोहम्मद की भी तलाश रही है।

जल्द होगा खुलासा एसएसपी
SSP डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि परिजनों ने तीन नामजद और अज्ञात में तहरीर दी है। दो नामजद को गिरफ्तार कर लिया है एक अन्य नामजद की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज आदि सबूत इक्कठे किए जा रहे है कई बिंदुओं पर जांच जारी है जड़ ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Latest articles

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...