1.3 C
London
Saturday, November 22, 2025
Homeराज्य'बीजेपी ने कर्नाटक में डकैती कर सरकार बनाई थी', हुबली में जमकर...

‘बीजेपी ने कर्नाटक में डकैती कर सरकार बनाई थी’, हुबली में जमकर बरसीं सोनिया गांधी

Published on

हुबली,

कर्नाटक चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण पर है. ऐसे में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. गलियों में चुनावी शोर की गूंज है. इस कड़ी में शनिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हुबली में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

सोनिया गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि इतनी दूर से आने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं. मुझे विश्वास है कि बदलाव होगा और यह बहुत जल्द होगा. प्रदेश के सभी लोगों ने कड़ी मेहनत कर कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है. कर्नाटक के लोगों ने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. यह भी गर्व की बात है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चिक्कमंगलुरु के लोगों ने इंदिरा गांधी जी का समर्थन किया. जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा तो बेल्लारी के लोगों ने मेरा समर्थन किया. नफरत फैलाने वाली ये सरकार, हमें इनसे लड़ना है. हजारों लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया और वे उनके साथ चल पड़े. भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई है. डकैती बीजेपी का काम है. 2019 में आपने उन्हें सरकार नहीं बनाने दी लेकिन उन्होंने डकैती की और सरकार बनाई.

‘कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं हैं’
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आपके सवालों का जवाब नहीं देते. उन्हें संसद की भी परवाह नहीं है. उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी जेब में है. क्या सरकार ऐसे चलती है? उन्होंने खुलेआम सबको धमकाया. उन्होंने धमकी दी कि अगर वे कर्नाटक चुनाव नहीं जीते तो मोदी जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कर्नाटक के लोगों को इतना हल्के में न लें. कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं हैं.

‘कर्नाटक और देश के लोगों के साथ मत खेलो’
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग आपको दिखाएंगे कि वे किस चीज से बने हैं. आज इन लोगों को यह बताने का समय आ गया है कि वे कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते. वे नंदिनी दूध में भी डकैती कर रहे हैं. कर्नाटक और देश के लोगों के साथ मत खेलो. अपने फायदे के लिए हमें खत्म मत करो. इसे खत्म करने के लिए आपको आज शपथ लेनी होगी. आप किसका समर्थन करेंगे? हमें कर्नाटक को कमीशन और भ्रष्टाचार से मुक्त करना है. आप किस पर भरोसा करेंगे?

‘कांग्रेस सभी वादों को पूरा करेगी’
सोनिया गांधी ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में संघर्ष किया और कड़ी मेहनत की. हम हिमाचल प्रदेश में किए गए सभी वादों को पूरा कर रहे हैं. मैं कर्नाटक में अपने वादों को दोहराना नहीं चाहती, लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि कांग्रेस द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा. हम आपके लिए दिल से काम करेंगे. भाजपा की लूट को रोकने के लिए कृपया 10 मई को कांग्रेस को वोट दें और हमें हमारी ईमानदार सरकार बनाने के लिए बहुमत दें.

 

Latest articles

भोपाल में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी के ठिकानों पर छापा

भोपाल।मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के कई...

ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों बरामद  

भोपाल ।झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला माफिया से जुड़े...

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध ने अस्पताल में तोड़ा दम

भोपाल।हबीबगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक वृद्ध...

भोपाल में युवक और युवती को लेकर विवाद

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक फ्लैट में मौजूद एक युवक...

More like this

बदमाशों ने मुनीम से छीने 19 लाख रुपए

जबलपुर।शहर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दो स्कूटर सवार बदमाशों ने...

बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार

पटना।नीतीश कुमार ने सोमवार को लगातार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ...